The Lallantop

Advertisement

Advertisement

Paris Olympic Games 2024(पेरिस ओलंपिक 2024): Olympics के नए सत्र का आगाज शुरू होने वाला है. भारत के 117 सदस्य भी इसमें शिरकत होने के लिए पहुंच चुके हैं. भारतीय दल में जहां एक तरफ कई experienced athele हैं,तो कई युवा भी इस महाकुंभ में पहली बार अपनी दावेदारी पेश करेंगे. एक तरफ जहां भारतीय दल के 47 खिलाड़ियों को एक से ज्यादा Olympic खेलों में खेलने का अनुभव है,तो वहीं 70 खिलाड़ियों को पहली बार इतने बड़े मंच पर खेलते नजर आएंगे. Paris Olympics 2024 का आगाज 26 जुलाई को होगा, जबकि इसका समापन 11 अगस्त को होगा. Paris 2024 Olympics के शेड्यूल से लेकर पेरिस ओलंपिक 2024 के परिणाम, पेरिस ओलंपिक मेडल टैली 2024, और India at Paris Olympics 2024 से जुड़ी हर जानकारी हम आपको अपडेट करते रहेंगे। Olympics in Paris 2024 में भारत की उम्मीदें और प्रदर्शन की हर जानकारी के लिए बने रहें The Lallantop के साथ

Advertisement