5 ओलंपिक्स मेडल जीतने वाले रेसलर मिज़ाईन लोपेज़ का रिटायरमेंट स्टाइल चर्चा में क्यों?
इस दफा उन्होंने 130 किलो की श्रेणी में टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था.
5 Olympics, 5 Finals, और 5 Gold Medals. हम सुनेंगे तो हमें इतना अनरियल फ़ील होगा कि इसका टारगेट रखना तो दूर, हम इस पर फिलहाल सोच भी नहीं सकते. मगर एक एथलीट हैं, जिन्होंने ये कर दिखाया. लगातार 5 Olympic Tournament में हिस्सा लिया, पांचों में फाइनल तक भी पहुंचे, और पांचों के पांचों टूर्नामेंट में सोना जीतकर दिखाया. इस 5-विन स्ट्रीक के बाद उस एथलीट ने संन्यास ले लिया है. जब संन्यास लिया, तो अपने जूतों को उठाया और एक घुटना टेककर सिर के ऊपर जूतों को रख दिया. ये फोटो इंटरनेट पर जमकर वायरल है. क्योंकि शायद ऐसा कभी किसी ने नहीं किया. किसी भी सपोर्ट में नहीं; और बहुत मुश्किल है कि आने वाले समय में जल्दी ऐसा हो. एथलीट का नाम है मिज़ाईन लोपेज़ नोनेज़. [Cuban Spanish में नाम सुनकर देखा, यही Pronunciation आया]. क्यूबा से आते हैं और ये झण्डा उन्होंने गाड़ा है रेसलिंग में. इस दफा उन्होंने 130 किलो की श्रेणी में टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था. वैसे वो 120 किलो वर्ग में भी खेलते रहे हैं. ओलंपिक्स की आधिकारिक वेबसाईट के मुताबिक़ इस क्यूबन पहलवान को बीजिंग ओलंपिक्स 2008 से अभी तक कोई भी शिकस्त नहीं दे पाया है. इसके साथ-साथ वो पांच बार वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब भी अपने नाम कर चुके हैं. इन पांचों ओलंपिक्स में वो अपने देश- क्यूबा के फ्लैग बियरर रहे हैं. आसान शब्दों में कहें तो ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में उन्होंने क्यूबा की ओर से नेतृत्व किया है. जब इस बार वो अपना पांचवा गोल्ड जीते, तो क्यूबा की मीडिया संस्था ‘Cuba SI’ ने ख़बर छापी - “हमारे क्यूबा का झंडा आज मातृभूमि में पहुंच रहा है, मिज़ाईन की अजेय बाहों में लिपटकर” [Use Cuba News Article Screenshot Here]. क्यूबा के लिए ये एक यादगार पल था. 188 अंकों की सूची में क्यूबा की नॉमिनल GDP 60वीं रैंक पर आती है. यानी एक ऐसा देश जो अर्थव्यवस्था में काफ़ी पिछड़ा हुआ है. उस देश में मिज़ाईन का परचम कितना ऊंचा लहरा होगा आप सोच सकते हैं. बहतर अंदाज़ा लगाने के लिए आपको ये भी बता दें कि ये GDP की वही Global Ranking वाली लिस्ट है जिसमें भारत 5वें पायदान पर खड़ा है.