शीतल देवी, राकेश कुमार का कमाल, पेरिस पैरालंपिक्स तीरंदाजी में भारत को पहला मेडल
तीरंदाज Sheetal Devi और उनके साथी Rakesh Kumar ने Paris Paralympics 2024 में मिश्रित टीम Archery स्पर्धा में Bronze Medal जीता है.
Advertisement
तीरंदाज शीतल देवी और उनके साथी राकेश कुमार ने पेरिस पैरालिंपिक 2024 में मिश्रित टीम तीरंदाजी स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है. यह पेरिस 2024 में तीरंदाजी में भारत का पहला पदक है. आपको यह भी बता दें कि भारतीय जोड़ी बहुत करीबी अंतर से ईरान से सेमीफाइनल मैच हार गई थी. भारतीय और ईरानी दोनों तीरंदाजों ने 10 और 9 अंक बनाए. लेकिन ईरान के तीरंदाज का 10 पॉइंट का शॉट सांड की आंख के करीब था. अधिक जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.