'नकली बारिश' से दिल्ली का प्रदूषण धोने की तैयारी, लेकिन इसके नुकसान पता हैं?
चहुं ओर स्मॉग की चादर है. प्रदूषण इस हद तक पहुंच गया है कि लोग खास रहे हैं. जलती आंखें घिस रहे हैं. बच्चों के स्कूल बंद कर दिए गए हैं. ऐसे में सरकार भी हाथ-पांव फेंकती है. जैसे - ऑड-ईवन. जैसे एक शॉर्ट टाइम सल्यूशन की बात चल रही है, वो है: क्लाउड सीडिंग या आर्टिफ़िशियल रेन.
Advertisement
Comment Section
वीडियो: दिल्ली-एनसीआर में स्मॉग से क्या सच में बचा पाएंगे एयर प्यूरीफायर्स?