The Lallantop

Authors Page

person

गौरव ताम्रकार

Assistant Editor

इंदौर की तीन पहचान है - सेव, पोहा और जीरावन. गौरव इस ज़ायके के ब्रैंड एम्बैस्डर हैं. मिज़ाज से शौक़ीन. अच्छे खाने और अच्छे गाने का पता गूगल से तेज़ बताते हैं. अनुभवी इतने कि लल्लनटॉप के वरिष्ठतम युवा उन्हें ‘गौरव जी’ बुलाते हैं. कीबोर्ड पर एंटर पीटते या चाय घूंटते ना दिखें तो देव आनंद की नकल करते मिल जाएंगे. एक दफ़ा सफ़ेद कुर्ता-पाजामा पहनकर निकले थे, लोगों ने नेता समझ लिया था. तबसे नेतानगरी की कमान खींचने में लगे हैं.

Advertisement