The Lallantop
Advertisement

'सपना देखा शमी ने 7 विकेट झटके', सेमीफाइनल से पहले किए गए ट्वीट पर अब हल्ला मचा है

...क्योंकि सच में सेमीफाइनल मैच में 7 विकेट लेकर मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंचा दिया है.

Advertisement
Mohhmad shami took 7 wickets
शमी ने इस मैच में 7 विकेट लिए. (फ़ोटो/AP)
pic
मनीषा शर्मा
15 नवंबर 2023 (Published: 24:22 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IND vs NZ Semi Final 2023: टीम इंडिया ICC World Cup 2023 के फाइनल में पहुंच गई है. 15 नवंबर को खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में इंडिया ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हरा दिया है. मैच में रोहित शर्मा,  विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल की शानदार बल्लेबाज़ी देखने को मिली. वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ मोहम्मद शमी की बोलिंग का जलवा दिखा.

शमी ने इस मैच में 7 विकेट लिए. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी मिला. अब उनके दमदार परफॉर्मेंस के बाद सोशल मीडिया पर एक यूजर के दावे की चर्चा है. @DonMateo_X14 नाम के इस यूजर ने मैच से एक दिन पहले 14 नवंबर को अपने X हैंडल से एक ट्वीट किया. लिखा कि उसने में सपना देखा है कि सेमीफाइनल मैच में शमी ने सात विकेट लिए.

यूजर ने सपना देखा या नहीं, ये तो वही जाने. लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ शमी का सात विकेट लेना अब एक हकीकत है. ऐसे में यूजर के सपने वाली बात पर लोगों के रिएक्शन आ रहे हैं. सानी राज सिंह नाम की यूजर ने लिखा,

“प्लीज़ एक अच्छी झपकी लें और मेरे भविष्य के बारे में सपने देखें.”

आयुषी अग्रवाल नाम की यूजर ने लिखा,

“प्लीज़ 18 नवंबर को अच्छे से सोना.”

बाबू नाम के यूजर ने शेयर मार्केट के बारे में लिखा,

“भाई, ITC आज 1000 का आंकड़ा छूले, ऐसा सपना देखो.”

मयंक गोयल नाम के यूजर ने लिखा, 

“भाई प्लीज़ सपना देखो कि हम फाइनल जीत जाएं.”

विशेष पुरी नाम के यूजर ने लिखा,

“भाई पड़ोसी देश अभी मैच फिक्स्ड घोषित कर देगा.”

जॉन्स नाम के यूजर ने लिखा,

“गहरी नींद सोएं और सपना देखें कि मैं स्टेडियम से 2023 वर्ल्ड कप का फाइनल देख रहा हूं.”

तानी नाम के यूजर ने लिखा, 

“अगला सपना देखिए कि इंडिया के हाथ में वर्ल्ड कप की ट्रॉफी थामे हो.”

हरि नाम के यूजर ने शमी की फ़ोटो शेयर करते हुए लिखा,

“ये सच हो गया.”

एक यूजर ने फुकरे मूवी के कैरेक्टर चूचा की फ़ोटो को शेयर किया. चूचा को भी मूवी में कुछ भी होने से पहले सपना आ जाता था.

दूसरे यूजर ने लिखा, 

“बस एक बार बताएं कि फाइनल में कोहली एक बार और 100 रन बनाएंगे और इंडिया आसानी से जीत जाएगा.”

मैच में क्या हुआ? 

भारत ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ टॉस जीता और शानदार बैटिंग की. रोहित शर्मा ने 29 बॉल में 47 रन बनाकर ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई. फिर आई विराट और शुभमन गिल की बारी. गिल ने 80 और कोहली ने शतक जड़ा. गिल बीच मैच रिटायर्ड हर्ट भी हुए. इस बीच श्रेयस अय्यर आए और उन्होंने 105 रन कूट दिए. केएल राहुल ने भी 39 रन बनाए. भारत ने बोर्ड पर 397 रन चढ़ा दिए थे.

चेज़ करने उतरी न्यूज़ीलैंड के लिए ओपनर डेवन कॉन्वे और रचिन रविन्द्र जल्दी आउट हो गए. इसके बाद केन विलियमसन और डेरिल मिचेल ने पारी को संभाला. दोनों ने शानदार बैटिंग की और न्यूज़ीलैंड को 220 तक पहुंचाया. मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया को ज़रूरी ब्रेकथ्रू दिलाया. ग्लेन फिलिप्स क्रीज़ पर आए और उन्होंने 41 रन की पारी खेल मिचेल का साथ निभाया. हालांकि, इसके बाद किवी टीम के बल्लेबाज़ लगातार आउट होते रहे. भारत ने 70 रन से मैच जीतकर फ़ाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.

ये भी पढ़ें: दिन विराट का, रात शमी की, इतने रिकॉर्ड्स टूटे कि झोला भर जाए 

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement