The Lallantop
X
Advertisement

प्रदूषण की चपेट में Paris Olympics, जिस प्रतियोगिता का सबको इंतजार है वो रद्द हो सकती है

Olympic Men’s Triathlon होने के कुछ घंटे पहले उसे स्थगित करना पड़ा, क्योंकि सीन नदी में प्रदूषण का स्तर 'अस्वस्थ' पाया गया. Paris Olympics के आयोजकों और विश्व ट्रायथलॉन संगठन ने जल गुणवत्ता में हुई इस गिरावट का क्या कारण दिया है?

Advertisement
paris olympics seine river
इस नदी को साफ़ करने के लिए पैरिस प्रशासन ने हज़ारों करोड़ ख़र्चे थे. (फ़ोटो - NatGeo/एजेंसी)
pic
सोम शेखर
30 जुलाई 2024 (Updated: 30 जुलाई 2024, 20:43 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आमजन के ज़ेहन में पेरिस का तसव्वुर क्या है? मिडल-एज यूरोपीय इमारतें, साफ़-सुथरे हरे-भरे रिहायशी इलाक़े, नदियों और बादलों के लगभग सुनियोजित सुंदर दृश्य और आइफ़ल टावर. मगर मौसम जितना ग़ुलाबी ज़ेहन में है, उतना असल में नहीं. पेरिस की एक नदी तो इतनी दूषित है कि वहां शेड्यूल्ड ओलंपिक गेम भी नहीं करवाया जा सकता. अब उसे मजबूरन टाला जा रहा है.

दरअसल, ओलंपिक पुरुष ट्रायथलॉन होने के कुछ घंटे पहले उसे स्थगित करना पड़ा, क्योंकि सीन नदी में प्रदूषण का स्तर ‘अस्वस्थ’ पाया गया. पेरिस ओलंपिक्स के आयोजकों और विश्व ट्रायथलॉन संगठन ने जल गुणवत्ता में हुई इस गिरावट का ठीकरा पेरिस में हुई हालिया भारी बारिश पर फोड़ा है.

ट्रायथलॉन एक मल्टी-स्पोर्ट दौड़ है. तैराकी, साइकिलिंग और दौड़ का मिक्स. खेल प्रशंसको को इसका बेसब्री से इंतजार रहता है.

पेरिस 2024 और विश्व ट्रायथलॉन संगठन के संयुक्त बयान में कहा गया है,

हमने बार-बार एथलीट्स के स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी है... दुर्भाग्य से मौसम संबंधी घटनाएं हमारे नियंत्रण से परे हैं, जैसे कि 26 और 27 जुलाई को पेरिस में हुई बारिश.

अंतरराष्ट्रीय न्यूज़ संगठन अल-जज़ीरा की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, अब ये दौड़ बुधवार, 31 जुलाई को सुबह 10:45 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. लेकिन अगर बैक्टीरिया का स्तर उतना ही बना रहता है, तो पुरुषों और महिलाओं की दौड़ को संभवतः शुक्रवार, 2 अगस्त तक टाला जाएगा. 2 अगस्त की तारीख़ ऐसे ही छूट जाने वाली या टाली स्पर्धाओं के लिए आरक्षित रखी गई है. लेकिन अगर शुक्रवार तक भी पानी की गुणवत्ता तैरने लायक़ नहीं होती है, तो इस इवेंट से तैराकी को निकाल दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें - मनु भाकर ने रचा इतिहास, ओलंपिक्स में वो कर दिखाया जो आजतक कोई भारतीय नहीं कर पाया

हालांकि, आयोजक उम्मीद लगाए हुए हैं कि प्रदूषण स्तर घट जाए, क्योंकि सीन नदी में तैराकी इस आयोजन का सबके आकर्षक हिस्सा होगा. स्थानीय रपटों से पता चला है कि ट्रायथलॉन के लिए जो रास्ता चुना गया है, उसमें पेरिस के कई ऐतिहासिक और अहम स्मारक पड़ते हैं.

seine river paris
इस नदी में पहले भी कई इवेंट्स हुए हैं. ये उन्हीं में से एक है. (फ़ोटो - गेटी)

उत्तरी-फ्रांस में 777 किलोमीटर लंबी एक नदी बहती है, सीन (Seine). उत्तर-पूर्वी फ़्रांस के डीजोन शहर के तीस किलोमीटर ऊपर से निकलती है और इंग्लिश चैनल में जाकर गिरती है. इसका पानी पेरिस बेसिन में जाता है, जो उत्तरी फ्रांस के अधिकतर हिस्से को कवर करता है. 

पेरिस में अधिकारियों ने सीवेज को रोकने और सीन को तैरने लायक़ बनाने के लिए 1.4 बिलियन यूरो (~12,643 करोड़ रुपये) ख़र्च किए हैं. इसमें से अधिकांश पैसे विशाल टैंकों, जलाशयों पर ख़र्च किए गए. ताकि बारिश के दौरान ओवरफ्लो पानी को रोका जा सके. ओलंपिक गेम्स के शुरू होने से पहले यहीं से एक वीडियो आया था, जिसमें राजधानी की मेयर ऐनी हिडाल्गो नदी में तैरने उतरी थीं. ये उनकी एक कोशिश थी कि पानी की शुद्धता पर पड़ रहे संशय को दूर किया जा सके. मगर जिसका डर था, वही…

वीडियो: लक्ष्य सेन ने दूसरा मैच जीत लिया, लेकिन पहले मैच का रिज़ल्ट डिलीट क्यों कर दिया गया?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement