The Lallantop
Advertisement

हर्षल पटेल को मिले इतने पैसे, शून्य गिनते-गिनते हैरान रह जाएंगे

हर्षल पटेल की पहचान एक T20 स्पेशलिस्ट बॉलर की है. खासकर वो जिस तरह से चकमा देते हुए स्लोवर गेंदे फेंकते हैं, अच्छे-अच्छे बैटर्स के लिए उन्हें पढ़ना मुश्किल हो जाता है.

Advertisement
Harshal patel (Photo: India Today)
हर्षल पटेल ने IPL 2021 में पर्पल कैप अपने नाम की थी. (फोटो: इंडिया टुडे)
pic
मुरारी
19 दिसंबर 2023 (Updated: 19 दिसंबर 2023, 14:56 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL 2021 में 32 विकेट लेकर भौकाल काट देने वाले हर्षल पटेल (Harshal Patel) को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने अपने साथ जोड़ लिया है. इस बार की नीलामी (IPL Auction 2024) में हर्षल को भारी-भरकम 11.75 करोड़ रुपये मिले हैं. हर्षल पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेल चुके हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वो T20 मैचों में इंडियन टीम के लिए भी खेल चुके हैं.

हर्षल पटेल की पहचान एक T20 स्पेशलिस्ट बॉलर की है. खासकर वो जिस तरह से चकमा देते हुए स्लोवर गेंदे फेंकते हैं, अच्छे-अच्छे बैटर्स के लिए उन्हें पढ़ना मुश्किल हो जाता है. साल 2021 के IPL में 32 विकेट लेकर उन्होंने पर्पल कैप अपने नाम की थी. इस दौरान उन्होंने IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के ड्वेन ब्रावो के रिकॉर्ड की बराबरी की थी.

हर्षल पिछले एक दशक से  IPL खेल रहे हैं. उनके नाम T20 में 200 से ज्यादा विकेट दर्ज हैं. इनमें से 100 से ज्यादा विकेट तो IPL में ही आए हैं. IPL में उनके नाम 91 मैचों में 111 विकेट दर्ज हैं. उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 5/27 का है. उन्होंने 81 मैचों में 100 IPL विकेट पूरे कर लिए थे और इसी के साथ सबसे तेज 100 IPL विकेट लेने के मामले में भुवनेश्वर कुमार के रिकॉर्ड की बराबरी की थी. हर्षल को 2022 के T20 वर्ल्ड कप के लिए इंडियन टीम के स्क्वाड में शामिल किया गया था.

कितने स्लॉट हैं खाली?

IPL 2024 में ऑक्शन के लिए 333 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट हुए हैं. सभी 10 टीमों को मिलाकर कुल 77 स्लॉट ही खाली हैं. जिनमें विदेशी प्लेयर्स की संख्या अधिकतम 30 होने वाली है. मतलब कई प्लेयर्स अनसोल्ड रहेंगे. विदेशी टीमों के प्लेयर्स में ऑक्शन पूल में सबसे ज्यादा खिलाड़ी इंग्लैंड के हैं. जिनकी संख्या 25 है. ऑस्ट्रेलिया के 21 और साउथ अफ्रीका के 18 खिलाड़ी हैं. ऑक्शन में वेस्टइंडीज के 16, न्यूजीलैंड के 14 और अफगानिस्तान के 10 खिलाड़ियों पर भी बोली लगाई जाएगी. इसके अलावा श्रीलंका के 8, बांग्लादेश के 3, जिम्बाब्वे के 2, नीदरलैंड और नामीबिया के 1-1 खिलाड़ी भी अपनी किस्मत आजमाएंगे. 

वीडियो: RCB के हर्षल पटेल इस रूल की वजह से रनआउट नहीं कर पाए

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement