The Lallantop
X
Advertisement

कोच की नाक के नीचे बेटी से प्यार, वो भी 13 साल तक, सुनील छेत्री की लव स्टोरी दिल छू लेगी

सुनील की लव स्टोरी दिलचस्प रही है. उनकी पत्नी सोनम के पिता सब्रुत की कोचिंग में ही सुनील छेत्री मोहन बागान के लिए खेलते थे. उस वक्त सोनम 16 साल की थीं. सुनील 18 साल के थे.

Advertisement
indian footballer sunil chhetri
सुनील ने बताया कि साल 2002-2003 ऑफ़ सीज़न में वो घर पर थे.
pic
मनीषा शर्मा
1 अगस्त 2024 (Updated: 1 अगस्त 2024, 18:33 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सुनील छेत्री देश के उन चुनिंदा फुटबॉलर्स में से एक हैं जिन्होंने भारत के दो सबसे पुराने क्लब ईस्ट बंगाल और मोहन बागान दोनों के लिए खेला है. छेत्री को 2011 में अर्जुन अवार्ड, 2019 में पद्म श्री और 2021 में खेल रत्न मिला है. इन सबके बीच सुनील की लव स्टोरी दिलचस्प रही है. उनकी पत्नी सोनम के पिता सब्रुत की कोचिंग में ही सुनील छेत्री मोहन बागान के लिए खेलते थे. उस वक्त सोनम 16 साल की थीं. सुनील 18 साल के थे. दोनों की लव स्टोरी की शुरू हुई, लेकिन 13 साल तक कोच को इस बारे में नहीं पता चला. सुनील ने बताया कि सोनम ने अपने पिता के फ़ोन से उनका नंबर चुराकर उन्हें मैसेज़ किया था. और कहा था कि वो कोच की बेटी की दोस्त हैं.

भारत के दिग्गज फुटबॉलर ने बताया कि साल 2002-2003 के ऑफ़ सीज़न में वो घर पर थे. तब उन्हें कोच का फ़ोन आया. उन्हें बुलाया गया. उसके कुछ समय बाद उनके पास सोनम का मैसेज़ आया. उन्हें पता चला कि उनकी पत्नी ने अपने पिता के फ़ोन से उनका नंबर चुराकर उन्हें मैसेज़ किया है. सुनील आगे बताते हैं,

"मेरे पास सोनम का मैसेज़ आया. लेकिन मैंने मैसेज पढ़कर इग्नोर किया. आगे एक डेढ़ महीने बाद हम लोग मिले. मैंने उनको देखा और कहा कि आप स्कूल जाओ और पढ़ाई करो. क्योंकि उस समय मैं 18 साल का था और वो 16 साल की थी. उन्होंने मुझे उस समय कहा था कि वो कोच की बेटी की दोस्त हैं. हम लोग मॉल में मिले थे. लेकिन मुझे लगा कि उस वक्त उनकी उम्र काफ़ी कम थी. इसलिए मैंने उन्हें कहा कि अभी हम अपने करियर पर ध्यान देते हैं. वो वहां से चली गई. हमारी बात बंद हो गई."

हालांकि बाद में उनकी सोनम से फिर बातें होने लगीं. उसी वक्त एक दिन कोच ने उन्हें बुलाया और कहा कि उनके फ़ोन में कुछ दिक्कत हो गई है. उसे ठीक कर दें. सुनील ने कोच का फोन लिया. उन्होंने बताया,

"मैंने फ़ोन में देखा कि सोनम का नाम मेम के नाम से सेव था. मुझे लगा ये मेम सोनम की दोस्त है. मैंने जब नीचे नंबर देखा तो मेरे हाथ से फोन नीचे गिर गया. मैंने घर जाकर उसे वापस फोन किया. पूछा कि क्या तुम मेम हो और वो हंसते-हंसते जवाब देने लगी. उसने बताया कि वो कोच की बेटी है. मैंने कहा कि तू पागल है क्या. अगर कोच को पता चल जाएगा तो मेरा करियर खत्म हो जाएगा. इसके कई दिनों तक हम दोनों ने एक दूसरे से बात नहीं की. उसको भी लगा कि इसका करियर खराब हो सकता है."

इस घटना के बाद सोनम और सुनील की बातचीत बंद हो गई. लेकिन 4 महीनों के बाद सुनील ने आगे से सोनम को मैसेज़ किया. दोनों लोग मिलने लगे. ओपनली नहीं मिलते थे. रेस्टोरेंट में नहीं जाते थे. मूवी देखने के लिए भी छिप कर जाते थे. इस तरह उनका रिश्ता 13 साल चला. बाद में दोनों ने शादी कर ली.

ये सभी बातें  सुनील छेत्री ने लल्लनटॉप के गेस्ट इन दी न्यूज़रूम शो में बताई हैं. आप पूरा इंटरव्यू लल्लनटॉप ऐप पर 3 अगस्त को दोपहर 12 बजे देख सकते हैं.

वीडियो: सोशल लिस्ट: सुनील छेत्री ने की संन्यास की घोषणा, धोनी-विराट पर भिड़ गए लोग

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement