आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफ़ी 2025 पॉइंट्स टेबल (ICC Champions Trophy 2025 Points Table)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में हिस्सा ले रहीं 8 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है. ग्रुप A में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान ग्रुप B में हैं. हर टीम अपने ग्रुप की बाकी तीन टीमों के साथ एक-एक मैच खेलेंगी. जीतने पर दो पॉइंट्स मिलेंगी. अगर मैच ड्ऱ़ॉ होता है या फिर रद्द हो जाता है, तो दोनों टीम्स को एक-एक पॉइंट मिलेगा. दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमें अगले राउंड के लिए क्वालिफाई करेंगी. यानी इन चारों टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे. आखिर में बची दो टीमें खिताब जीतने के लिए फाइनल में भिड़ेंगी.