तारीख थी 6 अगस्त, 2021. भारतीय महिला हॉकी टीम टोक्यो ओलंपिक में सेमीफाइनल तकपहुंची थी. लेकिन मेडल नहीं जीत पाई थी. तब टीम इंडिया का मनोबल बढ़ाने के लिएप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये बातें कही थीं. ठीक एक साल बाद, 7 अगस्त, 2022 कोभारतीय टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रॉन्ज़ मेडल जीता है. ये कॉमनवेल्थ गेम्स मेंभारतीय हॉकी टीम का तीसरा मेडल है और 16 साल बाद हमारे हाथ आया है. इससे पहल भारतने साल 2002 में इंग्लैंड को हराकर गोल्ड जीता था. वहीं, 2006 में टीम ने सिल्वरमेडल जीता था. इस जीत की स्टार रहीं सविता पूनिया. देखिए वीडियो.