भोपाल पुलिस ने एक शख़्स को गिरफ़्तार किया है. उस पर नर्सरी में पढ़ने वाली एकसाढ़े तीन साल की लड़की के रेप का आरोप है. आरोपी उस स्कूल बस का ड्राइवर है जिससेबच्ची स्कूल जाती थी. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने स्कूल बस में ही बच्ची का रेपकिया. इस केस में एक महिला अटेंडेंट को भी गिरफ़्तार किया गया है, जो कथित तौर परघटना के वक़्त वहां मौजूद थी. देखिए वीडियो.