SEBI यानी सिक्योरिटीज़ ऐंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ़ इंडिया. शेयर मार्केट पर निगरानीरखने वाली संस्था. SEBI ने 28 फरवरी को माधबी पुरी बुच को बोर्ड की नई चेयर-पर्सनके तौर पर नियुक्त किया. इस घोषणा ने एक नया इतिहास दर्ज कर दिया क्योंकि पहली बारऐसा हुआ है कि कोई महिला सेबी (SEBI) की चेयरपर्सन बनी हैं. अब तक सेबी की कमानसंभाल रहे अजय त्यागी का कार्यकाल 28 फरवरी को पूरा हो गया. माधबी इसके पहले सेबीकी होल टाइम मेंबर रह चुकी हैं. उन्हें सेबी की एक टेक्नोलॉजी कमेटी का अध्यक्ष भीनियुक्त किया गया था. देखिए वीडियो.