The Lallantop
X
Advertisement

15 तस्वीरों में जानिए उन औरतों को जो सिर्फ घर नहीं, पूरा देश चला रही हैं

यूरोप की 15 ताक़तवर महिलाओं के बारे में जान लीजिए.

Advertisement
women leaders of eurpoe
सना मरीन, मेट फ्रेडरिकसन, एना बनाबिच, काजा कल्लास (फोटो - AP/AFP/Reuters)
pic
सोम शेखर
7 सितंबर 2022 (Updated: 7 सितंबर 2022, 13:56 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

लिज़ ट्रस. ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री. 5 सितंबर को उन्हें कंज़र्वेटिव पार्टी का नेता नामित किया गया और 6 सितंबर को उन्होंने रानी एलीज़ाबेथ (Queen Elizabeth) के सामने शपथ ले ली. पार्टी के चुनाव में उन्होंने ऋषि सुनक (Rishi Sunak) को हराया और स्कॉटलैंड के बाल्मोर कासल में इंग्लैंड की महारानी एलीज़ाबेथ ने उन्हें यूके की प्रधानमंत्री के तौर पर नियुक्त किया.

अब आप लिज़ ट्रस (Liz Truss) के बारे में तो जान गए, लेकिन मसला यही है कि अब जाने. ऐसे ही यूरोप के कई देश हैं जहां की सदारत महिलाएं कर रही हैं. 15 देश हैं पूरे यूरोप में. तो आज आपको बताते हैं यूरोप की उन महिलाओं के बारे में जो देश चलाती हैं.

एक डिस्क्लेमर है. इस लिस्ट में कई बार 'पहली महिला' आएगा. तो उक्ताइएगा नहीं, सोचिएगा.

सना मरीन

प्रधानमंत्री- फिनलैंड
कब से- दिसंबर, 2019
सना मिरेला मरीन 36 साल की हैं. दुनिया की सबसे युवा प्रधानमंत्री हैं. जर्मनी के अखबार ‘बिल्ड’ ने हाल ही में सना को ‘कूलेस्ट प्राइम मिनिस्टर’ का खिताब दिया था.

फ़िनलैंड की प्रधानमंत्री सना मरीन (फोटो - AP)
काजा कल्लास

प्रधानमंत्रीः एस्टोनिया
कब से- जनवरी, 2021
2018 से रिफ़ॉर्म पार्टी की नेता हैं. वो 2011 और 2014 के बीच संसद सदस्य रही हैं.

एस्टोनिया की प्रधानमंत्री काजा कल्लास (फोटो - AFP)
इंग्रिडा सिमॉन्य्ते

प्रधानमंत्रीः लिथुएनिया
कब से- दिसंबर, 2020
पेशे और पढ़ाई से अर्थशास्त्री हैं. पहली लिथुएनियन महिला जो इस पद के लिए चुनी गईं. इससे पहले देश की वित्त मंत्री थीं. 2009 से 2012 तक.

लुथिनेनियन राष्ट्रपति इंग्रिडा सिमॉन्य्ते (फोटो - AP)
ज़ुज़ाना कापोटोवा 

राष्ट्रपति- स्लोवाकिया
कब से- जून, 2019
पेशे से वकील हैं. पर्यावरण कार्यकर्ता हैं. देश की पहली महिला राष्ट्रपति बनीं. साथ ही, स्लोवाकिया के इतिहास में सबसे कम उम्र की राष्ट्रपति हैं. चुने जाने के वक़्त 45 साल की थीं.

स्लोवाकियन राष्ट्रपति जुज़ाना कापोटोवा (फोटो - AP)
कैटलिन नोवाक

राष्ट्रपति- हंगरी
कब से- मई, 2022
राष्ट्रपति पद संभालने वाली पहली महिला हैं और हंगरी के इतिहास में सबसे कम उम्र की राष्ट्रपति हैं. 44 की उम्र में ही चुन ली गईं. इससे पहले भी सरकार के साथ काम किया है. 2020 से 2021 तक परिवार मामलों की मंत्री थीं.

हंगरी की राष्ट्रपति कैटलीन नोवाक (फोटो - AP)
एलिसाबेथ बॉर्न

प्रधानमंत्रीः फ्रांस
कब से- मई, 2022
पेशे से एक सिविल इंजीनियर हैं. सरकारी अधिकारी बनीं, फिर परिवहन मंत्री और इकोलॉजिकल ट्रांसिशन मंत्री के तौर पर भी काम किया.

ईवा मैग्डेलेना एंडरसन 

प्रधानमंत्रीः स्वीडन
कब से- नवंबर, 2021
अर्थशास्त्री हैं. स्वीडन की पहली महिला प्रधानमंत्री हैं. और, 1720 में रानी उरिका एलोनोरा के बाद से देश की पहली महिला प्रमुख हैं.

स्वीडिश प्रधानमंत्री मैग्डेलेना एंडरसन (फोटो - AP)
ऐना बनाबिच

प्रधानमंत्री- सर्बिया
कब से- जून, 2017
प्रधानमंत्री पद संभालने वाली पहली महिला हैं और सर्बिया की पहली ओपनली-समलैंगिक लीडर हैं. प्रधानमंत्री बनने से पहले ऐडवाइज़र और कंसल्टेंट के तौर पर ऐना ने कई निजी कंपनियों में काम किया.

सर्बिया की राष्ट्रपति ऐना बनाबिच
मेट फ्रेडरिकसन

प्रधानमंत्री- डेनमार्क
कब से- जून, 2019
जून 2015 से सोशल डेमोक्रेट्स पार्टी की अध्यक्ष हैं. इन दोनों पदों को संभालने वाली वो दूसरी महिला हैं. और, डैनिश इतिहास की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री भी.

डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेट फ्रेडरिकसन (फोटो - AP) 
कैटरीना सकेल्लरोपोलू

राष्ट्रपति- ग्रीस
कब से- मार्च, 2020
देश की पहली महिला राष्ट्रपति हैं. राष्ट्रपति बनने से पहले सकेल्लरोपोलू ने ग्रीस के सबसे ऊंचे प्रशासनिक कोर्ट, राज्य परिषद की अध्यक्ष थीं.

ग्रीस की राष्ट्रपति कैटरीना सकेल्लरोपोलू (फोटो - AP)
सालोम ज़ॉराबिचुली

राष्ट्रपति- जॉर्जिया
कब से- दिसंबर, 2018
जॉर्जिया की राष्ट्रपति के रूप में चुनी जाने वाली पहली महिला हैं. एक फ्रांसीसी-जॉर्जियाई नेता हैं. पूर्व-डिप्लोमैट हैं.

जॉर्जिया की राष्ट्रपति सालोम ज़ॉराबिचुली (फोटो - AP)
कैथरिन जेकॉप्सटोह्रर

प्रधानमंत्री- आइसलैंड
कब से- नवंबर, 2017
प्रधानमंत्री बनने वाली आइसलैंड की दूसरी महिला हैं. 19 फरवरी, 2020 को महिला विश्व नेताओं की परिषद (The Council of Women World Leaders) ने चेयरपर्सन के तौर पर कैथरिन को अपॉइंट किया गया था.

आइसलैंड PM कैथरिन जेकॉप्सटोह्रर (फोटो - NME)
वियोसा ओस्मानी

राष्ट्रपति- कोसोवो
कब से- अप्रैल, 2021

देश की पांचवी राष्ट्रपति हैं. कोसोवर-अल्बानियाई नागरिक हैं. पेशे से वक़ील हैं.

कोसोवा की राष्ट्रपति विसोया ओस्मानी (फोटो - AP)
मॉल्डोवा की प्रेसिडेंट और प्राइम-मिनिस्टर 

# राष्ट्रपति माजा संदू
कब से- दिसंबर, 2020
जून 2019 से नवंबर 2019 तक पार्टी ऑफ ऐक्शन एंड सॉलिडेरिटी दल की पूर्व नेता रहीं, देश की प्रधानमंत्री रह चुकी हैं.

# प्रधानमंत्री नतालिया गव्रिलित्सा
कब से- अगस्त, 2021
प्रसिद्ध अर्थशास्त्री और राजनीतिज्ञ हैं. प्रधानमंत्री बनने वाली तीसरी महिला. माजा संदू ने ही इनका नाम प्रस्तावित किया था.

मोल्दोवा की प्रधानमंत्री नतालिया गव्रिलित्सा और राष्ट्रपति माजा संदू
निकोला फरगसन स्टरजन

फर्स्ट मिनिस्टर- स्कॉटलैंड
कब से- नवंबर, 2014
स्कॉटिश राजनेता हैं. स्कॉटलैंड में प्रधानमंत्री नहीं होते, प्रथम मंत्री या फ़र्स्ट मिनिस्टर होते हैं. इन दोनों पदों को संभालने वाली ये पहली महिला हैं.

स्कॉटिश प्रधानमंत्री निकोला फ़रगसन

ये तो हुई यूरोपीय देशों की बात. चलते-चलते भारत की भी बात कर लेते हैं. भारत की आज़ादी के 75 साल के इतिहास में अब तक भारत में केवल एक महिला प्रधानमंत्री हुई हैं. इंदिरा गांधी. वहीं, दो महिला राष्ट्रपति भारत में अब तक चुनी जा चुकी हैं. प्रतिभा पाटिल और इस साल जुलाई में द्रौपदी मुर्मू भारत की राष्ट्रपति बनी हैं.

ब्रिटेन की नई पीएम लिज़ ट्रस जब भूगोल के सवाल पर अटक गईं!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement