The Lallantop
X
Advertisement

टीचर ने हिजाब में आई छात्रा को रोका तो परिवार ने बुरी तरह मारा, कपड़े तक फाड़ दिए!

पुलिस ने 35 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है, चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
West Bengal
फोटो वायरल वीडियो से
pic
मनीषा शर्मा
25 जुलाई 2022 (Updated: 26 जुलाई 2022, 15:08 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले में एक महिला टीचर के साथ स्थानीय लोगों ने मारपीट की. मारपीट करने वालों पर टीचर के कपड़े फाड़ने का भी आरोप है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला त्रिमोहिनी प्रताप चंद्र हाई स्कूल में पढ़ाती हैं. 22 जुलाई को उन्होंने एक छात्रा को हिजाब पहनने की वजह से क्लास में घुसने से रोक दिया था. इसके बाद 23 जुलाई को उनके साथ मारपीट की गई. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, 22 जुलाई को 9वीं कक्षा की एक छात्रा हिजाब पहनकर स्कूल आई थी. कथित तौर पर महिला टीचर ने उस छात्रा को डांटा और क्लास अटेंड करने से रोक दिया. अगले दिन यानी 23 जुलाई को छात्रा के परिवार वाले स्कूल पहुंचे. प्रिंसिपल से महिला टीचर की शिकायत की. इसी दौरान, परिवार के साथ पहुंचे कुछ लोग टीचर के कमरे में घुस गए और उनके साथ मारपीट करने लगे. मारपीट के दौरान टीचर के कपड़े भी फाड़ दिए गये. इस मामले में स्कूल के प्रिंसिपल कमल कुमार जैन ने कहा, 

''मुझे स्कूल में सुरक्षा की कमी लग रही है. जो हुआ है, हमें उसकी उम्मीद नहीं थी. मैंने उस दिन BDO और प्रेसिडेंट को फोन कर जानकारी दी थी. हम इस मामले में सभी प्रतिनिधियों से बात करेंगे.''

24 जुलाई को BJP सांसद और प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने उस इलाके का दौरा किया. और टीचर से मुलाकात की. उन्होंने कहा, 

"'मैं भी टीचर था. कई छात्रों को मैंने डांटा भी है. टीचर ने एक छात्रा को डांट दिया तो नतीजा यह हुआ कि छात्रा के परिवार सहित अन्य दो सौ लोगों ने स्कूल पर हमला कर दिया. मैं हैरान हूं कि स्कूल के प्रिंसिपल ने FIR दर्ज नहीं कराई.''

सुकांत मजूमदार ने इस मामले के खिलाफ सख्त कार्यवाई की मांग की है. घटना के बाद पीड़ित टीचर ने कहा कि छात्रा को अनुशासन सिखाने के लिए उसका कान खींचकर डांट लगा दी थी. ऐसी घटना पहले कभी नहीं हुई. अभी सब लोग डरे हुए हैं. इस मामले में  भाजपा की युवा विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष और वकील तरुणज्योति तिवारी ने भी एक ट्वीट किया है.  जिस में घटना का वीडियो भी शामिल है. उन्होंने लिखा, 

“एक मुस्लिम छात्र को डांटने पर एक टीचर को उस बच्चे के माता-पिता और अन्य लोगों ने बेरहमी से पीटा है. उसके कपड़े भी फाड़ दिए हैं. शिकायत के बावजूद हिली पुलिस स्टेशन, दक्षिण दिनाजपुर पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया.”

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस वहां पहुंची. और मामले को शांत कराया. पहले पुलिस मामला दर्ज नहीं कर रही थी. लेकिन जब स्थानीय लोगों ने विरोध किया. और सड़कें जाम कर दीं. तब पुलिस ने 35 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की और चार लोगों को गिरफ्तार किया. 

इस साल जनवरी में कर्नाटक में हिजाब को लेकर विवाद शुरू हुआ था. एक सरकारी इंटरकॉलेज की छात्राओं ने हिजाब पहनकर इंटर कॉलेज जाना शुरू किया, स्कूल प्रबंधन ने उन्हें क्लास अटेंड करने से रोका. हालांकि, छात्राएं हिजाब पहनकर क्लास अटेंड करने पर अड़ी रहीं. बाद में कर्नाटक हाईकोर्ट ने छात्राओं के हिजाब पहनने पर अंतरिम रोक लगाई थी, कहा था कि हिजाब इस्लाम का अभिन्न हिस्सा नहीं है.

वीडियो: पश्चिम बंगाल के लड़के कंडोम की भाप से कर रहे नशा!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement