The Lallantop
X
Advertisement

बिहार: बेटे पर आरोप, पत्नी की मौत हुई तो सौतेली मां को डायन बता हत्या कर दी!

"तुम डायन हो. और तुमने ही मेरी पत्नी पर कुछ किया है. इसलिए चलो और उसे जल्दी से ठीक करो."

Advertisement
Patna news
सांकेतिक फोटो. (आजतक)
pic
मनीषा शर्मा
24 जुलाई 2022 (Updated: 24 जुलाई 2022, 12:55 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार की राजधानी पटना के नौबतपुर इलाके का मुसहरी गांव. आरोप है कि यहां एक सौतेले बेटे ने पहले मां को डायन बताया और उसकी पिटाई की. फिर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी. आरोप है कि युवक ने ये सब किसी की बातों में आकर किया. आरोपी की पत्नी की मौत हो चुकी है. किसी ने युवक को बहकाया कि उसकी पत्नी की मौत तंत्र-मंत्र से हुई. आरोपी ने अपनी मां पर पत्नी की हत्या का शक किया. आरोप है कि जब युवक अपनी सौतेली मां पर हमला कर रहा था, तब उसके पिता ने बीच बचाव की कोशिश की. युवक ने अपने पिता पर भी धारदार हथियार से हमला कर उन्हें घायल कर दिया. फिलहाल आरोपी फरार है.

‘तुम डायन हो’

इंडिया टुडे से जुड़े सुजीत झा की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतका का नाम लालपरी देवी है. वो 70 साल की थीं. लालपरी देवी के पति का नाम रामाशीष है. रामाशीष और लालपरी की बहू कारू देवी गुरुवार यानी 21 जुलाई को दिन में पशुओं को घास चराने खेत में लेकर गई थीं. रिपोर्ट के मुताबिक, बह जब बहू घर आई तो एकदम से उसके सीने में दर्द उठने लगा. इसके बाद आरोपी बेटा बद्री मांझी अपनी मां के पास आया. रिपोर्ट के मुताबिक मांझी ने कहा, 

"तुम डायन हो. और तुमने ही मेरी पत्नी पर कुछ किया है. इसलिए  चलो और उसे जल्दी से ठीक करो." 

रिपोर्ट के अनुसार, जब लालपरी देवी कमरे में पहुंचीं तो उन्होंने देखा कि बहू की मौत पहले ही हो चुकी है. इधर बद्री को लगा कि सौतेली मां ने ही कुछ किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, बद्री को गुस्सा आने लगा. आरोप है कि उसने धारदार हथियार उठाकर अपनी सौतेली मां पर हमला कर दिया. हमला इतना भयानक था कि लालपरी देवी की मौके पर ही मौत हो गई. अपनी पत्नी को बचाने जब रामाशीष आए तो बद्री ने उनपर भी हमला किया. रामाशीष भी घायल हो गए. इस बीच बद्री वहां से फरार हो गया.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, लालपरी देवी और रामाशीष की आवाजें सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे. उन्होंने नौबतपुर पुलिस को घटना की जानकरी दी. पुलिस वहां पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए पटना AIIMS भेज दिया. रामाशीष को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेज दिया गया. वहीं आरोपी की तलाश की जा रही है.

वीडियो: धर्म के नाम पर भड़काऊ बयानबाजी करने वाला कौन है?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement