लखीमपुर: दो दलित बहनों की हत्या के मामले में 5 अरेस्ट हुए, एक को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा
14 सितंबर की रात उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में गांव के बाहर दो लड़कियों की लाश मिली थी
14 सितंबर को लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Khiri) में गांव के बाहर दो दलित बहनों की लाश मिली थी. इस मामले में पुलिस ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर कई जानकारियां दी हैं. पुलिस ने बताया है कि इस मामले में कुल छह आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है. आरोपियों के नाम छोटू, जुनैद, सुहैल, हफीजुरहमान, करीमुद्दीन और आरिफ़ हैं. ताज़ा जानकारी के मुताबिक़, शवों का पोस्टमॉर्टम होने जा रहा है. तीन डॉक्टरों का पैनल पोस्टमॉर्टम करेगा. लखीमपुर के पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने ये भी कहा है कि मृतकाओं का अपहरण नहीं हुआ था. वो अपनी मर्ज़ी से गई थीं.
SP संजीव सुमन ने बताया,
क्या हुआ लखीमपुर में?“मृतिका और आरोपी दोस्त थे. दोस्ती हाल की थी. हमें जांच में कुछ भी ऐसा नहीं मिला है, जो आपत्तिजनक हो. हमको बहला-फुसलाकर खेत में ले जाया गया था और मृतकों की इच्छा के विरुद्ध उनसे शारीरिक संबंध बनाए गए. सोहेल और जुनैद मुख्य आरोपी हैं. सभी के कपड़ों का और सबका मेडिकल टेस्ट करवाया जा रहा है. ये सब हमारी प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है बाकी सब पोस्ट-मॉर्टम में साफ होगा.”
आज तक से जुड़े अभिषेक वर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक़, 14 सितंबर की रात उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में गांव के बाहर दो लड़कियों की लाश मिली थी. पेड़ से लटकती हुई. मृतकाएं दलित समुदाय से हैं. दोनों नाबालिग थीं. इसके बाद से ही इलाक़े में तनाव बना हुआ है. मृतक लड़कियों की मां का आरोप है कि 14 सितंबर की दोपहर में 3 लड़के उनकी बेटियों को उठाकर ले गए थे. और फिर हत्या कर शव पेड़ से लटका दिए. यह वारदात निघासन थाना इलाके के तमोलीन गांव की है.
शव मिलने के बाद परिवार वालों ने जमकर प्रदर्शन किया. सड़क जाम कर दिया. इसी दौरान स्थानीय एसपी संजीव सुमन का एक वीडियो भी वायरल हुआ. घटना की जानकारी मिलते ही SP संजीव सुमन भारी पुलिस बल के साथ मौक़े पर पहुंचे. मौत से आक्रोशित लोग जाम लगाए हुए थे.
इस वीडियो में संजीव सुमन लोगों से बातचीत कर रहे थे.
“पूरा समाज यहां पर हैं. हम पूरे समाज के साथ हैं. आप चाहेंगे उठकर चलना, तो हमलोग लेकर जाएंगे. जबतक नहीं कहेंगे हम हाथ नहीं लगाएंगे. आप व्यवस्था, नियम-कानून को मत छेड़िए. आप भी जानते हैं, मैं भी जानता हूं. आप भी पब्लिक हो और रोड पर चलने वाले भी पब्लिक हैं. रोड जाम करना गलत है. मैं इसके लिए पूरी व्यवस्था नहीं खराब कर दूंगा.”
बहरहाल, पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेने का दावा किया है. और कहा है कि एक आरोपी जुनैद को मुठभेड़ के दरम्यान अरेस्ट किया गया था. पूछताछ जारी है. पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट, हत्या और बलात्कार और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है.
पीलीभीत में 24 घंटों के भीतर दो नाबालिगों से गैंगरेप की वारदात