The Lallantop
X
Advertisement

दोहा में बस में छूट गई चार साल की भारतीय बच्ची, दम घुटने से उसकी मौत हो गई

लड़की का परिवार केरल का रहने वाला है.

Advertisement
doha girl dies
मिनसा मरियम जेकब (फोटो - ट्विटर)
pic
सोम शेखर
13 सितंबर 2022 (Updated: 13 सितंबर 2022, 18:22 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दोहा (Doha) में रहने वाली चार साल की एक भारतीय लड़की की मौत हो गई. दम घुटने से. छात्रा का नाम मिनसा मरियम जेकब बताया जा रहा है. वो दोहा के अल वकराह के स्प्रिंग-फ़ील्ड किंडरगार्टन स्कूल की छात्रा थी. स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक़, वो एक स्कूल बस के अंदर छूट गई थी और घंटों तक बस के अंदर बंद रही.

इंडिया टुडे से जुड़ी के जी शिबिमोल की रिपोर्ट के अनुसार, लड़की 12 सितंबर की सुबह स्कूल बस में बैठी. रास्ते में उसे नींद आ गई. वो बस में ही सो गई. स्कूल पहुंचने के बाद सारे बच्चे बस से उतर गए, लेकिन किसी को मिनसा के बस में छूट जाने का पता नहीं चला. 

इसके बाद ड्राइवर ने बस बंद करके उसे पार्किंग में लगा दिया और वहां से चला गया. दोपहर में छुट्टी के वक्त जब बस ड्राइवर और बाकी बच्चे लौटे, तो बच्ची बेहोश मिली. लड़की को फ़ौरन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. परिवार ने बताया कि गर्मी की वजह से उसका दम घुटा और इससे उसकी मौत हो गई.

मिनसा के माता-पिता अभिलाष चाको और सौम्या, केरल के कोट्टायम ज़िले के चंगानास्सेरी के रहने वाले हैं. कतर में काम करते हैं. दोहा के प्रवासी यूनियन्स ने बच्ची के शव को केरल भेजने के लिए क़दम उठाए हैं.

घटना की जांच की घोषणा करते हुए, दोहा के शिक्षा और उच्च शिक्षा मंत्रालय ने छात्रा की मौत पर शोक व्यक्त किया है. और, कहा कि वो छात्रों की सुरक्षा के संबंध में किसी भी कमी को बर्दाश्त नहीं करेंगे. ट्वीट किया,

"मंत्रालय अपने छात्रों के लिए सबसे अच्छे सुरक्षा मानकों की गुणवत्ता बनाए रखने की कोशिश करता है. और, इस संबंध में किसी भी कमी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हम मृतक छात्रा के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं."

मंत्रालय ने ये भी कहा है कि जांच में जो भी व्यक्ति जिम्मेदार पाया जाएगा, उसके ख़िलाफ़ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

बदलते मौसम में सांस लेने में दिक्कत होती है तो इससे बचने के उपाय जानिए

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement