The Lallantop
Advertisement

किसान लोन नहीं चुका पाया तो ट्रैक्टर जब्त करने गए, बेटी ने रास्ता रोका तो कुचल कर मार डाला

किसान की बेटी तीन महीने की गर्भवती थी.

Advertisement
mahindra finance company loan recover agent women died
सांकेतिक फोटो (साभार:आजतक)
pic
मनीषा शर्मा
17 सितंबर 2022 (Updated: 17 सितंबर 2022, 16:51 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

झारखंड के हजारीबाग में हैरान करने वाली घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि लोन ना चुका पाने पर रिकवरी एजेंट किसान के घर ट्रैक्टर जब्त करने गए थे और इसी दौरान एजेंट ने किसान की गर्भवती बेटी की ट्रैक्टर से ही कुचल कर हत्या कर दी. घटना 15 सितंबर यानी गुरुवार की है. बताया जा रहा है कि किसान ने लोन महिंद्रा फाइनेंस कंपनी से लिया था, जिसके एजेंट रिकवरी के लिए गए थे. घटना के बाद इलाके के ग्रामीणों में जबरदस्त गुस्सा है. बड़ी संख्या में लोगों ने फाइनेंस कंपनी की हजारीबाग शाखा के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया और आरोपियों को गिरफ्तार, पीड़िता के परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.


ट्रैक्टर से कुचलने का पूरा मामला 

DSP मनोज रतन चोठे ने ANI से बात करते हुए बताया कि किसान ने महिंद्रा फाइनेंस कंपनी से लोन लेकर ट्रैक्टर लिया था. किसान लोन नहीं चुका पाया था इसलिए कंपनी के एजेंट ट्रैक्टर जब्त करने किसान के घर गए थे. कुछ देर बाद एजेंट्स और किसान के बीच कहासुनी हो गई. एजेंट्स ट्रैक्टर को ले जाने लगे तो किसान की बेटी ट्रैक्टर के सामने आ गई जिससे वो ट्रैक्टर को लेकर न जा सकें. लेकिन एजेंट ने पीड़िता पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया. DSP ने आगे कहा, 

"रिकवरी एजेंट और महिंद्रा फाइनेंस कंपनी के मैनेजर समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है."

लड़की के एक रिश्तेदार ने ANI से बात करते हुए बताया कि महिंद्रा फाइनेंस कंपनी के एजेंट बिना बताए उनके घर आ गए थे. उन्होंने आगे कहा, 

"पीड़िता ट्रैक्टर के सामने खड़ी थी और जब बहस हुई तो उन्होंने उसे कुचल दिया. बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया."

ख़बर के मुताबिक हजारीबाग की पुलिस ने बताया कि महिंद्रा फाइनेंस कंपनी के एजेंट्स ने ट्रैक्टर की जब्ती करने से पहले पुलिस को नहीं बताया था. घटना के बाद कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एक्जीक्यूटिव अनीश शाह ने कहा कि कंपनी सभी पहलुओं की जांच करेगी. उन्होंने कहा कि, 

"हम हजारीबाग की घटना से बहुत दुखी हैं. हम इस मामले की गहनता से जांच करेंगे."

उन्होंने मामले की जांच में सहयोग का आश्वासन भी दिया है. 

राजस्थान: बच्ची ने लोन ऐप डाउनलोड किया, हैकर्स ने मां की फ़ोटो चुराकर न्यूड फोटो बनाकर वायरल कर दीं!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement