The Lallantop
X
Advertisement

बेटे को हिंदी सिखाती कोरियाई महिला का ये वीडियो आपका दिन बना देगा

भारतीय पति और कोरियन पत्नी के इस इंस्टाग्राम पेज पर कई मज़ेदार रील्स हैं.

Advertisement
korean kid
वायरल फोटो से स्क्रीनशॉट
pic
सोम शेखर
21 जुलाई 2022 (Updated: 21 जुलाई 2022, 20:40 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एक कोरियाई महिला का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में वो अपने बेटे को हिंदी सिखा रही है. फिर से पढ़िए. कोरियाई महिला अपने बेटे को हिंदी सिखा रही है. दरअसल, ये एक भारतीय-कोरियाई कपल के वीडियो ब्लॉग का एक हिस्सा है. व्लॉगर कपल ने अपने इंस्टाग्राम पेज 'प्रेम किम फॉरएवर' पर ये क्लिप पोस्ट किया है. और, इस क्लिप को साढ़े तीन लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है.

वीडियो में एक बच्चा है. प्लेट में पकोड़े हैं. बच्चा हाथ में पकोड़ा ले कर खेल रहा है. फिर मां बोलती है, "ये पकोड़ा है". बच्चा दोहराता है, "पकोड़ा." मां फिर कहती है, "पकोड़ा!" बच्चा फिर दोहराता है.

पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ''कोरियाई पत्नी बेटे को हिंदी सिखा रही हैं.'' इससे ये समझ आता है कि पति भारतीय है.

ये पेरेंटिंग की एक कॉमन टेकनीक है. बच्चों में रिटेंशन यानी याद रखने की क्षमता होती है. किसी घटना, किसी ऐक्ट, किसी ऑब्जेक्ट के साथ एक शब्द को दोहराने से बच्चे के अंदर उस शब्द का सेंस विकसित होता है.

शेयर किए जाने के बाद से इस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. और, अच्छे सेंस में. माने क्यूट वीडियो है, तो इंटरनेट पर लोग सराह रहे हैं.

एक यूज़र ने लिखा, "हमेशा की तरह प्यारी." दूसरे ने लिखा, "आप दोनों कितने प्यारे हैं." तीसरे ने लिखा, "कितना सरल और फिर भी इतना प्यारा! आप लोगों को बहुत प्यार."

एक इंस्टाग्राम यूज़र ने कमेंट किया,

"आप अपने बच्चे को हिंदी पढ़ा रही हैं. ये देख कर बहुत अच्छा लगता है क्योंकि हमारे अपने देश में लोग अंग्रेजी को प्राथमिकता देकर अपनी भाषा से दूर हो रहे हैं... इस दुनिया की हर भाषा सुंदर है."

महिला अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किए गए अन्य वीडियो में पकौड़े, रोटी और मोमोज बनाती भी दिखती हैं.

इस महीने की शुरुआत में एक विदेशी महिला का वीडियो वायरल हुआ था. क्लिप में महिला हाथों में चाय के चार गिलास लेकर चलती हुई दिख रही थीं और फर्राटेदार हिंदी में कह रही थीं,

“चाय, चाय गरम चाय. ​​मेमसब गरम चाय? स्पेशल गरम चाय बनाई है, हमने आपके लिए!”

उस वीडियो को पांच लाख से ज़्यादा बार देखा गया था.

ट्रेन के इंजन के नीचे बैठकर सफ़र कर रहा था, स्टेशन पर ड्राइवर ने देख लिया!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement