The Lallantop
X
Advertisement

दिल्ली के पीजी में रहने वाली लड़की को सिक्योरिटी गार्ड ने दबोचा, वीडियो वायरल

दिल्ली के करोल बाग के एक पीजी की घटना, लड़कियों का आरोप- पीजी संचालक ने एक्शन नहीं लिया.

Advertisement
karol bagh pg
(फोटो - सांकेतिक/वायरल वीडियो से स्क्रीनशॉट)
pic
सोम शेखर
17 अगस्त 2022 (Updated: 17 अगस्त 2022, 16:35 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली के करोल बाग (Karol Bagh) इलाक़े के एक पीजी में रहने वाली लड़कियों के साथ यौन शोषण और मारपीट का मामला सामने आया है. यौन शोषण का आरोप PG के सिक्योरिटी गार्ड पर है. घटना PG में लगे CCTV कैमरे में कैप्चर हो गई. ये वीडियो क्लिप सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉर्म्स पर तेज़ी से फैल रही है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

क्या है वायरल वीडियो में?

वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लड़कियां कॉरिडोर से चलकर कैमरे की तरफ़ आ रही हैं. कुछ ही देर में वो सारी लड़कियां घबराई हुई, आनन-फ़ानन में बहुत तेज़ी से भागती दिखती हैं. इसके बाद वीडियो में एक व्यक्ति को देखा जा सकता है, जिसने एक लड़की को पीछे से पकड़ा हुआ है. दबोचा हुआ है. किसी तरह से लड़की उसका हाथ छुड़ा कर वहां से निकलती है.

इंडिया टुडे से जुड़े राम किंकर सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक़, घटना 13 अगस्त की है. करोल बाग़ के गोल्ड्स विला पीजी की. रिपोर्ट में ये बात भी है कि जब इसकी शिकायत पीजी के मालिक से की गई, तो उसने कोई कार्रवाई नहीं की. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने घटना का वीडियो ट्वीट किया. साथ ही दिल्ली पुलिस से मामले में फ़ौरन FIR दर्ज करने और आरोपी को गिरफ़्तार करने के लिए कहा है. लिखा,

"करोल बाग में चल रहे एक PG hostel में सिक्योरिटी गार्ड ने नशे की हालत में लड़कियों के साथ छेड़खानी और मारपीट की. हमें ट्विटर के जरिए शिकायत मिली, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को नोटिस जारी किया है. मामले में कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे."

आयोग ने पीजी के रजिस्ट्रेशन का ब्योरा भी मांगा है. आयोग ने दिल्ली पुलिस को 18 अगस्त तक का समय दिया है कि वो इस मामले में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट दें.

आयोग के नोटिस के बाद DCP श्वेता चौहान ने बस इतनी जानकारी दी है कि 13 अगस्त को PCR को कॉल आई थी. कॉलर ने कहा था कि पीजी के गार्ड ने मारपीट की.  लोकल पुलिस कार्रवाई के लिए तुरंत घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन कॉल करने वाली युवती ने कंप्लेंट दर्ज कराने से इनकार कर दिया. बाद में मालूम चला कि वो युवती अगले ही दिन पीजी को खाली करके चली गई. जब ये वीडियो वायरल हुआ और मामले ने तूल पकड़ा, तो पुलिस ने युवती और उसके परिजनों से संपर्क किया, लेकिन युवती ने फिर से लिखित शिकायत देने से मना कर दिया.

हालांकि, अब वीडियो पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

फेसबुक, ट्विटर पर हैरेसमेंट के केस क्यों नहीं सुलझते, लड़की का बड़ा आरोप

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement