लड़की को गला काटकर मारने वाला शरीफ़ पकड़ा गया, गौरव ने दी थी दो लाख की सुपारी
साथ काम करने वाली महिला शादी का दबाव बना रही थी, शख्स ने मरवा दिया.
दिल्ली के आज़ादपुर (Azadpur) में 30 अगस्त को एक लड़की का गला काटकर हत्या की खबर सामने आई. मृतका एक फाइनेंस कंपनी में काम करती थी और कथित तौर पर कंपनी के मालिक के साथ वो रिलेशनशिप में थी. हत्या के इस मामले में फाइनेंस कंपनी के मालिक समेत पांच लोगों को पहले ही गिरफ़्तार कर लिया गया था.
अब इस मामले में महिला की हत्या करने वाले शख्स को गिरफ़्तार कर लिया गया है. आरोपी का नाम शरीफ़ ख़ान बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपी के पास से छह हज़ार रुपये और वारदात के समय पहने उसके कपड़े भी बरामद किए हैं.
हत्या की वजह क्या थी?लड़की की हत्या बीते 27 अगस्त को हुई थी. ऑफ़िस के अंदर ही. मृतका टेली कॉलर के तौर पर काम करती थी. पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ़्तार किया था. अब उस किलर को गिरफ़्तार किया गया है, जिसने घटना को अंजाम दिया. पुलिस की शुरूआती जांच में ही ये जानकारी सामने आ गई थी कि कंपनी मालिक गौरव ने पीड़िता की हत्या करवाई है क्योंकि मृतका के पर्स में एक मंगलसूत्र और गौरव की फोटो मिली थी. आजतक से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक़, आरोपी शरीफ़ ख़ान ने भी इस बात की पुष्टि की है कि गौरव ने उसे लड़की की हत्या करने के बदले दो लाख रुपये दिए थे.
कथित तौर पर मृतका और आरोपी गौरव रिलेशनशिप में थे. गौरव शादीशुदा था, लेकिन उसने ये बात लड़की से छिपाकर रखी. जब लड़की शादी के लिए दबाव बढ़ाने लगी, तो गौरव ने उससे छुटकारा पाने का रास्ता निकालने के लिए अपने एक कलीग जय प्रकाश से बात की. जय प्रकाश ने ही उसे सुपारी का आइडिया दिया. जय प्रकाश ने पंकज नाम के शख्स से बात की. पंकज ने श्याम, सुमित और शरीफ़ को इस काम का सुपारी दी. सुमित और शरीफ़ पहले भी इस तरह के अपराधों में शामिल रहे हैं.
नॉर्थ-वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की डीसीपी उषा रंगनानी ने बताया कि घटना वाली शाम आरोपी शरीफ़ ऑफिस की तीसरी मंजिल पर पहुंचा. युवती अपने बॉस गौरव से फोन पर बात कर रही थी. इसी दौरान किलर शरीफ़ ने युवती पर हमला कर दिया. उसका गला रेत दिया और फ़रार हो गया. पुलिस ने गौरव, जय प्रकाश, पंकज, श्याम और सुमित को पकड़ लिया था. आरोपी शरीफ़ तभी से फ़रार चल रहा था. अब उसे भी गिरफ़्तार कर लिया है.
आरोपी शरीफ़ ख़ान ग़ाज़ियाबाद का रहने वाला है. उसके पास से 16 हज़ार रुपये और वारदात के समय पहने कपड़े भी बरामद किए गए हैं.
NCRB ने 'क्राइम इन इंडिया' की 2021 की रिपोर्ट जारी की, जानिए पूरे देश की इतनी बड़ी रिपोर्ट बनती कैसे है?