The Lallantop
X
Advertisement

शख्स ने सात औरतों से शादी कर रुपये लूटे, अलग-अलग शिफ्ट का बहाना कर दो के साथ रह रहा था

आरोपी तलाकशुदा महिलाओं को मैट्रिमोनियल वेबसाइट से फंसाता था.

Advertisement
andhra pradesh conman
आरोपी बताता था कि वो सॉफ़्टवेयर इंजीनियर है (फोटो - फाइल)
pic
सोम शेखर
23 जुलाई 2022 (Updated: 23 जुलाई 2022, 11:15 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आंध्र प्रदेश की साइबराबाद पुलिस ने एक शख़्स को गिरफ़्तार किया है. उस पर आरोप है कि उसने पिछले चार साल में सात महिलाओं से शादी की. आरोपी का नाम अडापा शिव शंकर बाबू बताया जा रहा है. पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी तलाक़शुदा अमीर महिलाओं को निशाना बनाता था और मैट्रिमोनियल साइट्स के सहारे काम करता था.

सबके साथ एक जैसा ही करता था

इंडिया टुडे के अब्दुल बशीर की रिपोर्ट के मुताबिक़, आरोपी शिव शंकर आंध्र प्रदेश के गुंटूर ज़िले का रहने वाला है. 35 साल का है. पुलिस जांच के अनुसार, आरोपी का एक सेट पैटर्न था. वो तलाक़शुदा महिलाओं को निशाना बनाता था. फर्जी तलाक़ के क़ागज़ात तैयार करता था और नए जीवन का वादा करके उन्हें धोखा देता था.

मामला पिछले हफ़्ते सामने आया, जब पीड़ितों में से एक ने रामचंद्रपुरम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. पीड़िता ने आरोप लगाए कि शिवशंकर बाबू ने उनसे 25 लाख रुपये नकद और  सात लाख रुपये तक का सोना ले लिया था और वापस नहीं कर रहा था. पीड़िता ने मीडिया को बताया कि बाबू ने 2021 में एक मैट्रिमोनी साइट के ज़रिए उनसे संपर्क किया था. अपने बारे में बताया कि उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है और वो एक प्रतिष्ठित फ़र्म में बतौर सॉफ़्टवेयर इंजीनियर काम करता है. दो लाख रुपये कमाता है. ये भी कहा कि वो तलाक़शुदा है और एक 'योग्य जीवनसाथी' की तलाश में है.

पीड़िता के माता-पिता ने उनकी शादी शिवशंकर से कर दी. आरोपी ने पीड़िता के मां-बाप से कहा कि वो उन्हें अमेरिका ले जाएगा और इस बहाने उनके माता-पिता से लगभग 25 लाख रुपये ले लिए. फिर जब ऐसे आसार दिखने लगे कि उसका अमेरिका जाने का कोई इरादा नहीं है, तो पीड़िता के माता-पिता ने उससे पैसे वापस करने के लिए कहा. इसके बाद आरोपी ने पीड़िता और उसके माता-पिता को इग्नोर करना शुरू कर दिया. उनके फोन उठाने बंद कर दिए. आख़िकार, पीड़िता और उसके परिवार ने रामचंद्रपुरम पुलिस से संपर्क किया.

पुलिस ने जब बाबू को पूछताछ के लिए थाने बुलाया तो एक महिला के साथ थाने आया, जो उसकी पत्नी होने का दावा कर रही थी. उसके पक्ष में खड़ी थी और उसने पुलिस से कहा कि वो पैसे वापस कर देगा.

दो से सात का पता कैसे चला?

इसके बाद पीड़िता सीक्रेटली उस महिला से मिलने गई जो आरोपी के साथ पुलिस स्टेशन आई थी. जब वो मिली तो उन्हें पता चला कि उसी कॉलोनी में एक और महिला है जिसकी शादी भी आरोपी शिवशंकर से हुई थी. वो एक से ये कहता था कि सुबह की शिफ्ट है, दूसरी से कहता था कि नाइट शिफ्ट है.

साइबराबाद पुलिस कमिश्नरेट की गाचीबोवली पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है. आरोपी के ख़िलाफ़ हैदराबाद, राचकोंडा, संगारेड्डी, गुंटूर, विजयवाड़ा और अनंतपुर में मामले दर्ज थे. जांच में पता चला है कि आरोपी ने कुल सात महिलाओं के साथ ऐसा किया था. पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के ख़िलाफ़ IPC की धारा-420 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है.

हालांकि, आरोपी ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है. उसका कहना है कि उन्होंने किसी से पैसे नहीं लिए. पीड़ितों में से दो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और अपनी आपबीती मीडिया को सुनाईं.

बिहार के नालंदा में एक बहरूपिये की असलीयत आई 41 साल बाद सामने!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement