गाजा के अस्पताल पर हुए रॉकेट हमले के बाद इज़रायल के फोर्सेज ने एक कॉल रिकॉर्डिंगजारी की है. सोशल मीडिया साइट ‘X’ पर उन्होंने ये कॉल रिकॉर्डिंग शेयर की है.इज़रायल की सेना का दावा है कि गाजा के अस्पताल पर ये हमला फिलिस्तीन के इस्लामिकजिहाद द्वारा किया गया था. पूरा मामला जानने के लिए देखें वीडियो.