तमिलनाडु सरकार के एड में दिखा चीनी रॉकेट, PM मोदी ने दिया ये करारा जवाब
Tamil Nadu Govt ने ISRO के एक लॉन्च-पैड का विज्ञापन निकाला. लेकिन प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की फ़ोटो के साथ जो रॉकेट लगाया, उसमें चीन (China) का झंडा लगा हुआ है. इसको लेकर बीजेपी उन्हें उन्हें ‘भारत-विरोधी’, ‘चीन-प्रेमी’ और ‘क्रेडिट-चोर’ बता रही है.
Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) ने बुधवार को तमिलनाडु के कुलाशेखरपट्टीनम में ISRO के नए लॉन्च कॉम्प्लेक्स की नींव रखी. इस प्रोजेक्ट को लेकर राज्य सरकार (Tamilnadu govt) की पशुपालन मंत्री अनिता राधाकृष्णन ने स्थानीय अखबारों में एक विज्ञापन दिया. विज्ञापन में चीन का झंडा लगा रॉकेट नजर आ रहा है. तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई ने अखबार में छपे विज्ञापन की कटिंग शेयर करते हुए लिखा कि MK के मंत्री थिरू अनिता राधाकृष्णन द्वारा प्रमुख तमिल दैनिकों को दिया गया यह विज्ञापन चीन के प्रति DMK की प्रतिबद्धता और हमारे देश की संप्रभुता के प्रति उनकी उपेक्षा का प्रतीक है. विज्ञापन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी DMK सरकार पर निशाना साधा. पूरी खबर जानने के लिए वीडियो देखें.