बिहार के नवादा जिले में इस समय निरंजन कुमार (Niranjan Kumar) की चर्चा हो रही है.यहां के पकरीबरामा बाजार में रहने वाले निरंजन कुमार ने UPSC सिविल सर्विस 2020 में535वीं रैंक हासिल की है. उनके घर में इस समय जश्न का माहौल है. निरंजन कुमार को यहकामयाबी इतनी आसानी से नहीं मिली है. इसके लिए उन्हें बहुत संघर्ष और मेहनत करनीपड़ी है. देखिए वीडियो.