अमेठी हत्याकांड: एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या, सामने आया चौंकाने वाला खुलासा
पुलिस का मानना है कि हत्या के पीछे निजी दुश्मनी भी हो सकती है क्योंकि फोर्स एंट्री के सबूत नहीं मिले हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी घर तक पैदल ही आए थे. हत्या करने के बाद बाइक से भाग गए.
Advertisement
3 अक्टूबर को एक मोहल्ले में दुर्गा आरती चल रही थी. कई लोग इकट्ठा थे. इतने में गोलियों की आवाज़ आई. पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. जिस घर से गोलियों की आवाज़ आई, वहां अंदर जाकर देखा तो पुलिस भी सन्न रह गई. घर में चार लाशें पड़ी थीं. एक दलित टीचर सुनील भारती और उनकी पत्नी पूनम की हत्या कर दी गई. दो छोटी बच्चियों को भी नहीं बक्शा गया. पति-पत्नी के साथ उन्हें भी मार दिया गया. मामला उत्तर प्रदेश के अमेठी ज़िले का है. फॉरेंसिक टीम और पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल हत्या का कारण साफ नहीं है.