The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Worker Attempts To Kill Boss I...

ड्यूटी को लेकर खुश नहीं थी, अपने बॉस पर हथौड़े से जानलेवा हमला कर दिया

11 नवंबर, 2023 को 46 साल की स्टेसी ने अपने बॉस मिशेला मॉर्टन के घर के बाहर उसका इंतजार किया, फिर उसके सिर पर हथौड़े से कई बार वार किया. मैनेजर को गंभीर चोटें आई.

Advertisement
uk crime worker Attempts To Kill Boss In Hammer
महिला को 20 साल की सजा सुनाई गई है. (फोटो - यूके पुलिस)
pic
मनीषा शर्मा
30 अक्तूबर 2024 (Published: 19:45 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

यूके हो या इंडिया, काम सबको करना पड़ता है. आप काम कर रहे हैं, तो जाहिर है शिफ्ट भी लगेगी. उसके हिसाब से आप ऑफिस आओगे. कभी शिफ्ट में रोटेशन भी होगा. यूके में भी एक कर्मचारी के साथ ऐसा हुआ. लेकिन वो अपनी रोटेशन से इतनी नाराज़ थी कि उसने अपने मालिक पर हमला कर दिया. हथौड़े से उन्हें मारने की कोशिश की. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस हमले को ‘उन्मादी और अकारण’ हमला बताया है.

BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी महिला का नाम स्टेसी स्मिथ है. महिला एक एम्बुलेंस कर्मचारी हैं. ऐसे कामों में शिफ्ट चलती है. खासकर 24 घंटे वाले कामों में. मान लीजिए कोई व्यक्ति 6 से 2 काम करेगा, फिर कोई 2 से 11 करेगा, फिर कोई 11 से 6 करेगा. बताया जा रहा है कि कुछ समय से शिफ्ट को लेकर स्टेसी का उनके मैनेजर से विवाद चल रहा था.

11 नवंबर, 2023 को 46 साल की स्टेसी ने अपने बॉस मिशेला मॉर्टन के घर के बाहर उसका इंतजार किया, फिर उसके सिर पर हथौड़े से कई बार वार किया. मैनेजर को गंभीर चोटें आई. उनकी कलाई भी टूट गई.

यह भी पढ़ें: तीन साल, 70 मर्डर, 25 की उम्र; कहानी हथौड़ा किलर की

पुलिस ने बताया है कि स्टेसी ने हमले के बाद अपने एक दोस्त को मैसेज के जरिए कहा, “मैंने उसका सिर कुचल दिया है.”

कोर्ट ने स्टेसी को हत्या के प्रयास का दोषी पाया और 20 साल की जेल की सजा सुनाई. मैनचेस्टर क्राउन कोर्ट को पुलिस ने बताया कि कोविड महामारी के बाद से स्टेसी के उनके मैनेजर से रिश्ते खराब हो गए थे और शिफ्ट पैटर्न को लेकर दोनों में मतभेद चल रहा था. 11 नंवबर को स्टेसी ने बॉस को पहले जान से मारने की धमकी दी. शाम को उसके घर के बाहर उसपर हमला कर दिया. 

पुलिस ने आगे बताया कि महिला ने खुद पुलिस स्टेशन आकर अपना जुर्म कबूला. कहा कि उसी ने मैनेजर पर हथौड़े से हमला किया था. सबूत के तौर पर मैनेजर के पड़ोसियों ने हथौड़े को एक प्लास्टिक की थैली में पैक करके दिया था. जिसपर आरोपी महिला के फिंगरप्रींट के निशान भी मिले हैं.

वीडियो: तारीख: हथौड़ा और दरांती कैसे बना कम्युनिज्म का प्रतीक? उस हाईप्रोफाइल मीटिंग में क्या हुआ था?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement