The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • viral video woman who worked a...

बेटे को पायलट बनाने के लिए मां ने 30 साल हाउसकीपिंग का काम किया, अब फ्लाइट में जो हुआ वो वायरल

महिला जब फ्लाइट में पहुंची तो बेटा फूलों के गुलदस्ते के साथ उनके स्वागत के लिए खड़ा था लेकिन पायलट की यूनिफॉर्म में.

Advertisement
son mother viral video in flight
महिला को उसके बेटे ने फ्लाइट का टिकट दिया था. (फ़ोटो/वायरल वीडियो से स्क्रीनशॉट)
pic
मनीषा शर्मा
24 अक्तूबर 2023 (Updated: 24 अक्तूबर 2023, 20:52 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

माता-पिता अपने बच्चों को अच्छी लाइफ़, अच्छी पढ़ाई देने के लिए बहुत मेहनत करते हैं. उनको लगता है कि जो पढ़ाई वो नहीं कर पाए, वो उनके बच्चे करें. इसलिए वो बच्चों की जरूरतों को अपनी जरूरत से ऊपर रखते हैं. इसी तरह, एक महिला ने अपने बेटे को पढ़ाने के लिए 30 साल हाउसकीपिंग का काम किया. उनका बेटा पायलट बनना चाहता था. अब मां ने जब बेटे को फ्लाइट में पायलट की यूनिफॉर्म में देखा तो वो आंसुओं को नहीं रोक पाईं.

महिला को उसके बेटे ने फ्लाइट का टिकट दिया था. महिला जब फ्लाइट में पहुंची तो बेटा फूलों के गुलदस्ते के साथ उनके स्वागत के लिए खड़ा था लेकिन पायलट की यूनिफॉर्म में. इस खूबसूरत पल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit पर शेयर किया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला हाथ में टिकट लेकर फ्लाइट के भीतर आ रही है. गेट पर खड़ी एक एयर होस्टेस उनका टिकट चेक करती है और फिर अंदर जाने के लिए कहती है, लेकिन पहले पर्दा हटा देती हैं. पर्दा हटते ही महिला देखती है कि सामने उनका पायलट बेटा यूनिफॉर्म में खड़ा है. उसके हाथ में फूलों का गुलदस्ता है. बेटा अपनी मां को गले लगाता है, इसी दौरान महिला के आंखों से आंसू आ जाते हैं. वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया,

"एक महिला जिसने अपने बेटे को पायलट बनाने के लिए और उसकी पढ़ाई का खर्च उठाने के लिए 30 साल तक हाउसकीपर के रूप में काम किया. लेकिन जब महिला ने पायलट बेटे की फ्लाइट में उड़ान भरी तो वो भावुक होकर रोने लगीं." 

वीडियो को आप इस लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं.- मां ने 30 साल हाउसकीपर का काम किया, बेटा पायलट बना. 

वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. एक रेडिट यूजर ने वीडियो देखने के बाद लिखा, 

“ओह! मुझे आशा है कि महिला को फर्स्टग्रेड में अपग्रेड किया जाएगा.”

इसी बात का जवाब देते हुए दूसरे यूजर ने लिखा,

“को-पायलट सीट.”

तीसरे रेडिट यूजर ने लिखा,

“सबसे प्यारी चीज़. मुस्कुराहटें सब कुछ कहती हैं.”

इस वीडियो पर आपकी क्या राय है, हमे कॉमेंट बॉक्स में बताइए. 

ये भी पढ़ें: सालों बाद मुंह छिपाए बाजार में ग्राहक बनकर मां से मिला बेटा, फिर जो हुआ वो रुला गया!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement