The Lallantop
X
Advertisement
  • Home
  • News
  • Uttarpradesh bareilly income t...

UP में यूट्यूबर के घर इनकम टैक्स का छापा पड़ा, 24 लाख रुपये कैश बरामद हुए

पता है दो साल से यूट्यूब चला रहे आरोपी ने कितने पैसे कमा लिए?

Advertisement
Uttar Pradesh Bareilly income tax raid at youtuber
यूट्यूबर तस्लीम के भाई का कहना है कि उसे फंसाया जा रहा है. (फोटो-आजतक/unsplash)
pic
मनीषा शर्मा
17 जुलाई 2023 (Updated: 17 जुलाई 2023, 23:10 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के बरेली में इनकम टैक्स विभाग (IT) ने एक यूट्यूबर के घर पर छापा मारा. इस छापे में यूट्यूबर के पास से 24 लाख रुपये कैश बरामद हुए. यूट्यूबर तस्लीम खान पर आरोप है कि उसने यूट्यूब के जरिए गलत तरीके से पैसे कमाए. इसलिए उसके खिलाफ शिकायत की गई थी. आरोपी दो साल से अपना एक यूट्यूब चैनल चलाता है. मामले में तस्लीम के भाई फिरोज का कहना है कि एक ‘सोची-समझी’ साजिश के तहत उनके भाई को फंसाया जा रहा है. सभी आरोप झूठे हैं.

आजतक से जुड़े कृष्ण राज की रिपोर्ट के मुताबिक, तस्लीम बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. तस्लीम के यूट्यूब चैनल का नाम ‘ट्रेडिंग हब 3.0’ है. इस चैनल पर शेयर बाजार से जुड़े वीडियो डाले जाते हैं. उनके भाई फिरोज ने बताया कि चैनल से अब तक एक करोड़ 20 लाख की कमाई हो चुकी है. फिरोज इस यूट्यूब चैनल के मैनेजर हैं. फिरोज ने आजतक को बताया, 

“एक करोड़ 20 लाख में से हमने 40 लाख का इनकम टैक्स भी जमा कराया है. मैंने और मेरे भाई ने कोई भी गलत काम नहीं किया है और न कर रहे हैं. हम अपना यूट्यूब चैनल चलाते हैं. इससे हमें अच्छी आमदनी होती है. बस यही सच्चाई है.”

आजतक से बातचीत करते हुए तस्लीम के पिता मौसम खान ने भी बताया कि उनके बेटे पर लगे आरोप गलत हैं. उन्होंने कहा,

“कल (16 जुलाई) इनकम टैक्स की टीम आई थी. उन्होंने जांच की. जांच में मेरा बेटा निर्दोष पाया गया है. उसकी कंपनी के सभी डॉक्यूमेंट्स भी सही हैं. बेटे का यूट्यूब चैनल काफी समय से चल रहा है. चैनल से हमने बहुत पैसा कमाया है. इस पैसे से बेटे ने अपने कारोबार को और आगे बढ़ाया. जिससे कुछ लोग नाखुश रहने लगे और उन्होंने शिकायत कर दी. ये छापेमारी एक सोची-समझी साजिश है.”

रिपोर्ट के मुताबिक, तस्लीम की मां का भी दावा है कि उनके बेटे को गलत फंसाया जा रहा है. दूसरी तरफ तस्लीम की प्रापर्टी और चैनल की जांच चल रही है. तस्लीम से अभी पूछताछ जारी है.

समाचार एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, आयकर विभाग ने हाल के दिनों में कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूब क्रिएटर के खिलाफ जांच शुरू की है. इन लोगों पर आरोप है कि वे अपनी कमाई की सही जानकारी नहीं दे रहे हैं. पिछले महीने इनकम टैक्स विभाग ने केरल के 10 यूट्यूबर के घरों और ऑफिस पर छापेमारी की थी.

वीडियो: सोशल लिस्ट: जाह्नवी कपूर सोफ़े वाली तस्वीर पर हुईं ट्रोल, लोग बोले, कितना खराब फोटोशॉप

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement