The Lallantop
X
Advertisement
  • Home
  • News
  • uttar pradesh muzaffarnagar bi...

विराट कोहली जितने रन बनाएंगे, बिरयानी पर उतना ही डिस्काउंट मिलेगा, 7 रुपये में मिली पूरी प्लेट

विराट के फैन दुकानदार ने बताया कि इस वर्ल्ड कप में इंडिया का मैच जिस भी टीम के साथ होगा, तब-तब उनका ऑफर लाइव रहेगा.

Advertisement
virat kohli discount biryani
क्या ऐसा विराट फैन आपके शहर में है? (फ़ोटो- आजतक)
pic
मनीषा शर्मा
4 नवंबर 2023 (Published: 17:32 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

2 नवंबर को था इंडिया-श्रीलंका का मैच था. इंडिया ने 302 रन से मैच जीत लिया. इतनी बड़ी जीत के बाद सभी खुश हुए. इस मैच में विराट कोहली ने 88 रन बनाए थे. विराट के स्कोर पर उनके सभी फ़ैन भी खुश हुए. लेकिन एक फ़ैन ने ऐसा काम कर दिया कि बिरयानी खाने वाले लोग खुश हो गए. और ये ख़बर लिखते हुए हम भी खुश. दरअसल, एक बिरयानी की दुकान वाला विराट का फ़ैन है. मैच के दिन उसने कहा था कि जितना विराट कोहली का स्कोर रहेगा, बिरयानी की प्लेट पर उतना डिस्काउंट मिलेगा. मल्लब 60 रुपए की प्लेट 7 रुपए में मिल गई. अब आपको इस दुकान का पता चाहिए होगा. उसके लिए आपको आगे ख़बर पढ़नी पड़ेगी.

आजतक से जुड़े संदीप सैनी की रिपोर्ट के मुताबिक़, ये दुकान उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में है. नाम है हाजी मक़बूल की ताहरी. दुकान के मालिक का नाम है दानिश रिज़वान. दानिश ने इंडिया-श्रीलंका के मैच के दिन अपनी दुकान पर बैनर लगाया. जिसपर लिखा था,

"मक़बूल बिरयानी के Virat Kohli Fan Offer, जितनी होगी विराट कोहली के रनों की गिनती, उतना मिलेगा बिरयानी पर डिस्काउंट."

लोगों ने इस ऑफर पर एडवांस बुकिंग की और मैच खत्म होने के बाद बिरयानी की प्लेट पर 88 परसेंट डिस्काउंट लिया.

ये भी पढ़ें: बिरयानी नहीं मिली तो होटल में खाने से मना कर दिया, पाकिस्तानी टीम ने फिर जो किया, ट्रोलिंग हुई!

इंडिया के जिस दिन मैच, उस दिन डिस्काउंट

आजतक से बातचीत के दौरान दानिश ने बताया कि इस वर्ल्ड कप में इंडिया का मैच जिस भी टीम के साथ होगा, तब-तब उनका ऑफर लाइव रहेगा. उन्होंने बताया, 

“कोहली के 88 रन बनाने के बाद हमने 60 रुपए वाली बिरयानी की प्लेट 7 रुपए में बेची. उस दिन टोटल 200 प्लेटों की ब्रिकी हुई. इनमें से 180 लोगों ने पहले ही रजिस्ट्रेशन करवा लिया था. मैं चाहता हूं कि विराट डबल सेंचुरी बनाए, जिससे हम लोगों को फ्री में दो-दो प्लेट बिरयानी खिलाएं.”

तो फ्री में बिरयानी खानी है तो विराट कोहली की सेंचुरी का इंतजार कीजिये. और विराट भी सचिन के रिकॉर्ड के बराबर पहुंच जाएंगे.

ये भी पढ़ें: रवि शास्त्री ने बिरयानी पर सवाल पूछा, बाबर आजम ने क्या कहा जो सारे कप्तान हंस पड़े?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement