बेटी की चाहत में हो गए 10 बेटे, 10वीं कोशिश में पूरी हुई इच्छा, अब मां बोली- 'इसकी बहन भी चाहिए'
इंस्टाग्राम पर यालांसिया का @that_rosario_life नाम से अकाउंट है. यालांसिया 31 साल की हैं. उन्होंने अपने अकाउंट पर बताया है कि वो लंबे समय से एक बेटी चाहती थीं. उन्हें पहले 9 लड़के हुए. फिर वो दसवीं बार प्रेग्रेंट हुई. इस बार उन्हें जुड़वा बच्चे हुए. उनमें से एक लड़का और एक लड़की हुई.
Advertisement
Comment Section
वीडियो: बेटी के नाम पर लड़ा कपल केरल हाई कोर्ट पहुंचा, जज ने क्या आदेश दे दिया?