The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • umesh pal murder constable san...

'हमारी भी आत्मा रोई थी', जिस पुलिस गनर की हत्या हुई थी, उसके परिवार ने अतीक पर क्या कहा?

पुलिस कॉन्स्टेबल संदीप निषाद, उमेश पाल की सुरक्षा में तैनात थे. 24 फरवरी को उमेश पर हुए जानलेवा हमले में उनकी भी मौत हो गई थी.

Advertisement
sandeep nishad family on atique murder
संदीप निषाद के परिवार (बाएं) ने कहा कि हमारे घर में कोई अब कमाने वाला नहीं है. (तस्वीरें: आजतक)
pic
मनीषा शर्मा
17 अप्रैल 2023 (Updated: 17 अप्रैल 2023, 18:12 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के कुख्यात माफिया अतीक अहमद, उसके बेटे असद अहमद और भाई अशरफ अहमद की मौत के बाद उमेश पाल हत्याकांड के पीड़ित बेखौफ होकर बयान दे रहे हैं. उनकी तरफ से लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इस कड़ी में अब उमेश पाल की सुरक्षा में तैनात पुलिस के जवान संदीप निषाद के परिवार ने अपनी बात रखी है. बीती 24 फरवरी को उमेश पाल पर हुए हमले में संदीप निषाद की भी मौत हो गई थी. अब उनके परिवार ने कहा है कि अतीक अहमद और उसके लोगों ने कई लोगों को परेशान किया है जिसकी सजा अब उन्हें मिली है.

आजतक से जुड़े राजीव कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक संदीप निषाद के भाई कहा कि अतीक की वजह से उनका भाई मारा गया. ये परिवार के लिए बहुत दर्दनाक था. अतीक के लिए संदीप के भाई ने कहा- जैसी करनी वैसी भरनी, जो घटना हुई, सही हुई.

वहीं संदीप के पिता संतराम निषाद जी ने कहा,

“असद और गुलाम का एनकाउंटर हुआ, इसके बाद अतीक अहमद और अशरफ़ की हत्या हुई. ये खबर सुनके हमको थोड़ी शांति मिली है. हमारे पास तो कुछ है नहीं, कमाने वाला सिर्फ बेटा था. वो भी शहीद हो गया. हमारे 6-7 परिवार हैं, लेकिन कोई भी अभी कमा नहीं रहा है. बच्चों की पढ़ाई बंद हो गई है. अब हमारा इस दुनिया में कोई नहीं है. मंत्री जी से निवेदन है कि हमें दो नौकरियां और आवास के लिए घर दिलवा दें. जिससे हमे थोड़ा आराम मिल जाए. जिससे हम जीवित रह सकें.”

संदीप के पिता जी ने कहा कि उनका अब कोई सहारा नहीं है. (फोटो: आजतक)

संदीप की मां समुंद्री ने भी मिलती-जुलती बात कही. उन्होंने कहा,

"अतीक अहमद और अशरफ़ की हत्या की खबर सुनकर हमें तसल्ली मिली है. लेकिन हमारे घर में कोई अब कमाने वाला नहीं है."

वहीं संदीप की चाची रमावती देवी ने कहा,

“उनकी (अतीक, अशरफ़) वजह से मेरा बेटा संदीप चला गया. उसकी आत्मा को शांति, हमारे पूरे परिवार को शांति मिली है. लेकिन हमारे परिवार को कोई सहारा नहीं है. मंत्री जी से निवेदन है कि हमारे परिवार को सहारा दें.”

परिवार के एक और सदस्य विरेन्द्र निषाद ने कहा कि संदीप की हत्या पर उनकी आत्मा भी रोई थी, अब अतीक के परिवार को भी पता चलना चाहिए पीड़ित परिवार कैसे रह रहे हैं.

परिवार के अलावा संदीप के गांव के कुछ लोग भी अतीक अहमद और उसकी गैंग के लोगों की मौत को सही ठहरा रहे हैं. गांव के एक निवासी रमेश ने कहा,

"ये होना चाहिए था और होता रहेगा. इन लोगों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई होनी चाहिए थी."

एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि जैसे को तैसा मिला, जो जैसा करेगा उसको वैसा फल मिलेगा.

वीडियो: क़ब्रिस्तान में अतीक अहमद को दफनाने के वक्त क्यों भड़क उठे लड़के? योगी पर क्या कह दिया?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement