The Lallantop
X
Advertisement
  • Home
  • News
  • telegram ceo pavel durov sperm...

Telegram के फाउंडर 100 से ज्यादा बच्चों के 'पिता' निकले!

Pavel Durov Sperm Donation: डुरोव ने बताया कि शुरुआत में उन्हें ये आइडिया जंचा नहीं. हालांकि, वो स्पर्म डोनेट करते रहे. उन्होंने बताया कि स्पर्म डोनेशन के चलते 12 देशों में 100 से ज्यादा कपल्स को बच्चे पैदा करने में मदद मिली है.

Advertisement
telegram ceo pavel durov sperm donation over more than 100 biological kids
Pavel Durov ने Sperm Donation को लेकर और भी कई बातें कही हैं. (फोटो: सोशल मीडिया)
pic
मुरारी
30 जुलाई 2024 (Updated: 30 जुलाई 2024, 16:08 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

टेलीग्राम के फाउंडर और CEO पावेल डुरोव (Pavel Durov) ने कहा है कि उनके 100 से अधिक बॉयोलॉजिकल बच्चे हैं. उन्होंने टेलीग्राम के जरिए ही ये जानकारी दी. साथ ही साथ ये आश्चर्य भी जताया कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है! फिर आगे पूरी कहानी भी बताई.

पावेल डुरोव ने आगे बताया कि करीब 15 साल पहले एक दोस्त उनके पास आया था. उनका दोस्त और उसकी पत्नी बच्चा नहीं पैदा कर पा रहे थे. ऐसे में दोस्त ने रिक्वेस्ट की थी पावेल डुरोव अपना स्पर्म डोनेट करें. डुरोव ने आगे बताया कि क्लीनिक के डॉक्टर ने उनसे ज्यादा से ज्यादा स्पर्म डोनेट करने के लिए कहा. डॉक्टर ने कहा कि डुरोव को ज्यादा से ज्यादा स्पर्म डोनेट करना चाहिए, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद हो सके.

pavel durov sperm donation
Pavel Durov की पोस्ट का स्क्रीनशॉट,

पावेल डुरोव ने आगे बताया कि शुरुआत में उन्हें ये आइडिया जंचा नहीं. हालांकि, वो स्पर्म डोनेट करते रहे. उन्होंने बताया कि स्पर्म डोनेशन के चलते 12 देशों में 100 से ज्यादा कपल्स को बच्चे पैदा करने में मदद मिली है. यही नहीं, स्पर्म डोनेशन बंद करने के बाद भी एक IVF क्लीनिक के पास उनका स्पर्म रखा हुआ है.

ये भी पढ़ें- बच्चा पैदा करने की वो अद्भुत तकनीक जिसने विकी डोनर को रोजगार दिया था

पावेल डुरोव ने ये भी कहा कि वो अपने DNA की जानकारी सार्वजनिक करने की तैयारी कर रहे हैं, ताकि उनके बॉयोलॉजिकल बच्चों को एक दूसरे को खोजने में मदद मिल सके. डुरोव ने कहा कि उन्होंने जो भी किया, उसके लिए उन्हें खुद पर गर्व है. डुरोव ने आगे कहा कि दुनिया में इस समय हेल्दी स्पर्म की काफी कमी है. उन्होंने कहा कि स्पर्म डोनेशन पर खुलकर बात होनी चाहिए, ताकि परेशान कपल्स को मदद मिल सके.

पावेल डुरोव ने ये भी कहा कि उनके लिए स्पर्म डोनेशन रिस्क से भरा हुआ काम था, लेकिन वो अपनी जिम्मेदारी निभाने से पीछे नहीं हटे. डुरोव की इस पोस्ट को 18 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. इधर, उनके इस दावे के बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कोई उनकी तारीफ कर रहा है तो कोई IVF क्लीनिक्स पर सवाल उठा रहा है.

वीडियो: बैठकी: डॉक्टर्स ने सेक्स, स्पर्म काउंट, IVF और फर्टिलिटी पर दी अहम जानकारी

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement