The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • supreme court rejected the pet...

हरियाणा में 20 सीटों पर दोबारा चुनाव की याचिका दायर हुई, सुप्रीम कोर्ट ने बुरा सुना दिया...

16 अक्टूबर को प्रिया मिश्रा और विकास बंसल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी.

Advertisement
haryana supreme court update
हरियाणा विधानसभा चुनाव से जुड़ी एक याचिका की सुनवाई 17 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में हुई है. (फ़ोटो/आजतक)
pic
मनीषा शर्मा
17 अक्तूबर 2024 (Updated: 17 अक्तूबर 2024, 21:18 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हरियाणा में विधानसभा चुनाव हो चुके हैं. रिजल्ट आ चुका है. नायब सिंह सैनी की सरकार का गठन भी हो गया है. कांग्रेस का आरोप है कि हरियाणा में EVM में गड़बड़ी हुई है. इस बीच 20 विधानसभा सीटों पर दोबारा चुनाव कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर हुई. इस मामले में  17 अक्टूबर को सुनवाई हुई और शीर्ष अदालत ने याचिका खारिज कर दी.

आजतक से जुड़े संजय शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक 16 अक्टूबर को प्रिया मिश्रा और विकास बंसल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. उनकी याचिका एडवोकेट नरेंद्र मिश्रा के माध्यम से दी गई थी. याचिका में कहा गया था कि हरियाणा में चुनाव EVM से करवाए गए हैं. इसी के आधार पर चुनाव का रिजल्ट भी आया है लेकिन कुछ EVM 99 प्रतिशत बैटरी क्षमता पर काम कर रही थीं, जबकि कुछ 60-70 और 80 प्रतिशत से कम बैटरी क्षमता पर काम कर रही थीं.

याचिका में जल्द से जल्द सुनवाई की भी मांग की गई थी. इसलिए 17 अक्टूबर सुप्रीम कोर्ट में इसकी सुनवाई हुई. इस याचिका को खारिज कर दिया गया है. कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश DY चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा और न्यायमूर्ति जे. बी. पारदीवाला की पीठ ने पूछा,

"क्या आप चाहते हैं कि हम चुनी हुई नई सरकार का शपथग्रहण रोक दें?"

कोर्ट ने कहा, 

"ऐसी याचिका दायर करने पर आप पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है. आप कागजात सौंपिए, हम देखेंगे."

इन सीटों पर दोबारा चुनाव कराने की मांग

पानीपत शहर: भाजपा के प्रमोद कुमार विज ने कांग्रेस के वरिंदर कुमार शाह को 35672 वोटों से हराया.

बल्लभगढ़ः भाजपा के मूल चंद शर्मा ने कांग्रेस की बागी निर्दलीय प्रतिद्वंदी शारदा राठौर को 17730 वोटों से शिकस्त दी है. कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार पराग शर्मा को 10 हजार वोट भी नहीं मिले.

फरीदाबाद NIT: भाजपा कैंडिडेट सतीश कुमार ने कांग्रेस के नीरज शर्मा को 33217 वोटों से हराया.

नारनौल: भाजपा के ओम प्रकाश यादव ने 17171 वोटों से कांग्रेस के राव नरेंद्र सिंह को हराया.

करनाल: भाजपा के जगमोहन आनंद ने 33652 वोटों से कांग्रेस की सुमिता विर्क को मात दी.

डबवाली: इनेलो उम्मीदवार अदित्य देवीलाल ने 610 वोटों के अंतर से कांग्रेस उम्मीदवार अमित सिहाग को हराया.

रेवाड़ी: भाजपा उम्मीदवार लक्ष्मण सिंह यादव ने कांग्रेस कैंडिडेट चिरंजीव राव को 28769 वोटों से हराया.

होडल: भाजपा उम्मीदवार हरिंदर सिंह ने कांग्रेस कैंडिडेट उदय भान को 2595 वोटों से शिकस्त दी.

कालका: भाजपा की शक्ति रानी शर्मा ने कांग्रेस के प्रदीप चौधरी को 10883 वोटों से हराया.

इंद्री: भाजपा के राम कुमार कश्यप ने 15149 मतों से कांग्रेस के राकेश कांबोज को हराया.

बड़खलः भाजपा के धनेश अदलखा ने 6181 मतों से कांग्रेस के विजय प्रताप सिंह को हराया.

नलवा: भाजपा के रणधरी पनिहार ने 12144 वोटों से कांग्रेस के उम्मीदवार अनिल मान को हराया.

रानियाः इनेलो के अर्जुन चौटाला ने कांग्रेस के सर्व मित्र को 4191 वोटों से हराया.

पटौदी: भाजपा की बिमला चौधरी ने कांग्रेस के पर्ल चौधरी को 46530 वोटों से हराया.

पलवल: भाजपा के गौरव गौतम ने 33669 वोटों से कांग्रेस के करन सिंह दलाल को हराया.

बरवालाः भाजपा प्रत्याशी रणबीर गंगवा ने 26942 वोटों से कांग्रेस उम्मीदवार रामनिवास को हराया.

उचाना कलां: भाजपा उम्मीदवार देवेंद्र अत्री ने 32 वोटों से कांग्रेस के बृजेंद्र सिंह को हराया.

घरौंडा: भाजपा के उम्मीदवार हरविंद्र कल्याण ने कांग्रेस के वरिंदर सिंह राठौर को 4531 मतों हराया.

कोसली: भाजपा उम्मीदवार अनिल यादव ने कांग्रेस के जगदीश यादव को 17209 मतों से हराया.

बादशाहपुरः भाजपा के राव नरबीर सिंह ने कांग्रेस कैंडिडेट वर्धन यादव को 60705 वोटों से हराया. 

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: ''EVM की बैटरी 99% थी'', हरियाणा चुनाव के बाद अब क्या हुआ?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement