मां की हत्या कर बेटे ने सोशल मीडिया पर लिखा, "सॉरी, मैंने आपको मार डाला..."
गुजरात के राजकोट की घटना. आरोपी निलेश गोसाई अपनी मां ज्योतिबेन गोसाई के साथ रहता था. निलेश की उम्र 21 साल है. मृतक महिला का 20 साल पहले तलाक हो गया था.
गुजरात के राजकोट में एक बेटे ने अपनी मां की कथित तौर पर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि हत्या के बाद आरोपी ने मां के साथ सोशल मीडिया पर एक फ़ोटो शेयर की. उस पर कैप्शन लिखा, “Sorry mom I killed you. Lost my life. I miss you. Om shanti”, मतलब “सॉरी मां. मैंने आपको मार डाला. मैंने अपनी जिंदगी खो दी. मैं तुम्हें मिस करूंगा. ओम शांति.” पुलिस ने घटना के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
आजतक से जुड़े रौनक मजीठिया की रिपोर्ट के मुताबिक घटना 29 अगस्त की है. राजकोट वेस्ट ज़ोन में आरोपी निलेश गोसाई अपनी मां ज्योतिबेन गोसाई के साथ रहता था. निलेश की उम्र 21 साल है. मृतक महिला का 20 साल पहले तलाक हो गया था. इसलिए मां और बेटा साथ में सरकारी क्वार्टर में रहते थे. राजकोट वेस्ट ज़ोन की ACP राधिका भारद्वाज ने बताया कि पुलिस को आरोपी के एक जानकार ने घटना की जानकारी दी थी. उसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. वहां उन्होंने महिला का शव बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया.
यह भी पढ़ें: दोस्त की हत्या के लिए 50 लाख की सुपारी दी, लेकिन अपनी ही गोली से खुद मारा गया
ACP ने आगे बताया कि पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूला है. उसने पुलिस को बताया कि उसने मां को पहले धारदार हथियार से मारने की कोशिश की थी. लेकिन मां ने उसे रोक लिया. बाद में उसने कंबल से अपनी मां का मुंह और गला दबा कर हत्या कर दी.
राधिका भारद्वाज ने आगे कहा कि जिस व्यक्ति ने पुलिस को घटना की जानकादी दी थी, वो आरोपी का दोस्त है. उसने ही आरोपी के सोशल मीडिया पर फोटो और कैप्शन की जानकारी पुलिस को दी थी. पुलिस ने आगे बताया,
"जांच में पता चला है कि ज्योतिबेन कई सालों से मानसिक रूप से बीमार थीं. इसकी वजह से दोनों में अक्सर झगड़े और मारपीट भी होती थी. घटना के दिन भी ऐसा ही हुआ. और आरोपी निलेश ने अपनी मां की हत्या कर दी. कई सालों से मृतका का मानसिक बीमारी का इलाज चल रहा था. लेकिन पिछले एक महीने से उन्होंने दवाई लेना बंद कर दिया था. जिससे उनकी स्थिति और खराब हो गई थी."
रिपोर्ट के मुताबिक ज्योतिबेन के पूर्व पति और उनके अन्य बच्चों ने शव को स्वीकार करने से इनकार कर दिया था. बाद में पुलिस ने ही आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज की और मृतका के शव का अंतिम संस्कार किया.
वीडियो: शाकिब अल हसन पर हत्या का केस हुआ, तो ये बोला बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड