The Lallantop
X
Advertisement
  • Home
  • News
  • Seema Haider 2.0: Sapla Akhtar...

सीमा हैदर की तरह एक और महिला प्यार में भारत आई लेकिन प्रेमी बेवफा निकला

सपला अख्तर जिसके भरोसे सब छोड़ भारत आई थीं, वो उन्हें नेपाल में बेचना चाहता था. सपला उससे बच गईं, लेकिन अब पुलिस-कोर्ट के चक्कर लगा रही हैं.

Advertisement
seema haider girl from bangladesh
सपला का प्रेमी उनको नेपाल में बेचना चाहता था. (फ़ोटो/आजतक)
pic
मनीषा शर्मा
14 जुलाई 2023 (Updated: 14 जुलाई 2023, 17:34 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कराची की सीमा हैदर को ऑनलाइन प्यार हुआ. PUBG खेलते-खेलते. प्यार में सीमा पाकिस्तान से भारत आ गईं. अवैध रूप से. और भारत आकर अपने प्रेमी के साथ रहने लगीं. ऐसे ही बांग्लादेश से सपला अख़्तर भी प्यार में सब छोड़कर भारत आईं. ये भी अवैध रूप से. लेकिन सीमा और सपला की प्रेम कहानी में एक फर्क है. सीमा पति के साथ खुश हैं और सपला हिरासत में. क्योंकि सपला का प्रेमी उनको नेपाल में बेचना चाहता था.  

आजतक से जुड़े जॉयदीप बाग की रिपोर्ट के मुताबिक सपला अपने प्रेमी से मिलने के लिए करीब ढाई महीने पहले भारत आई थीं. ढाई महीने से वो सिलीगुड़ी में अपने प्रेमी के साथ खुशी से रह भी रही थीं. लेकिन फिर एक दिन उन्हें पता चला कि उनका प्रेमी उन्हें कथित तौर पर नेपाल में बेचने की प्लानिंग बना रहा है. सपला जान बचाकर सिलीगुड़ी रेलवे स्टेशन पहुंचीं और ट्रेन पकड़ने जा रही थीं. लेकिन उसी वक्त एक NGO ने उन्हें देख लिया और उन्हें प्रधान नगर पुलिस स्टेशन को सौंप दिया. पूछताछ के बाद पुलिस ने अवैध रूप से भारत में घुसने के आरोप में सपला को गिरफ़्तार कर 13 जुलाई को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया. और फिर 14 दिन के लिए सपला को हिरासत में भेज दिया गया.

पुलिस अब सपला के प्रेमी की तलाश करने में जुटी हुई है.

सीमा हैदर, जिन्हें PUBG खेलते हुए प्रेम मिला

सीमा हैदर की सचिन से मुलाकात PUBG खेलते वक्त हुई थी. जिसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हुई. दोनों ने अपने मोबाइल नंबर साझा किए. फिर वो 10 मार्च को नेपाल आईं. सीमा का दावा है कि उन्होंने नेपाल के एक मंदिर में सचिन से शादी कर ली थी. शादी के बाद वो पाकिस्तान लौट गई थीं. लेकिन वो सचिन के साथ ही रहना चाहती थीं. जिसके बाद वो 10 मई को अपने चारों बच्चों के साथ कराची शहर से शारजाह पहुंचीं. फिर फ्लाइट के जरिए काठमांडू पहुंचीं. और एक प्राइवेट गाड़ी से पोखरा पहुंचीं. इसके बाद बस से दिल्ली आ गईं.

सीमा 13 मई को नोएडा आई. जहां से सचिन उन्हें रबूपुरा ले गए. दोनों किराए पर रहने लगे. पुलिस को मामले के बारे में पता चला तो 4 जुलाई के दिन पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, अभी दोनों कोर्ट से जमानत पर रिहा हैं.

वीडियो: 'मर्जी से धर्म बदला’ पाकिस्तानी सीमा हैदर पर गांव के मुस्लिमों की बात सोचने पर मजबूर कर देगी

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement