The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • rikshawala from delhi speaking...

रिक्शेवाले भैया ने ऐसी अंग्रेज़ी बोली, कि दुनिया लट्टू हो गई!

भैया अपनी सवारी को पुरानी दिल्ली के बारे में बता रहे हैं. भैया में लगन ही नहीं है, सेंस ऑफ ह्यूमर भी है.

Advertisement
rickshawala speaking english
इस वीडियो को ख़बर लिखे जाने तक 4 करोड़ 50 लाख़ लोग देख चुके हैं. (फ़ोटो/सोशल मीडिया)
pic
मनीषा शर्मा
12 फ़रवरी 2024 (Updated: 12 फ़रवरी 2024, 24:12 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भाषा की ताकत क्या है. यही, कि दो अजनबी आपस में बात कर सकते हैं. इसके लिए आप किसी भाषा में माहिर हों, ये ज़रूरी नहीं. बस आपको भाषा का सामान्य ज्ञान हो, और सामने वाले से बात करने की ललक. इतने में काम बन जाता है. इसका एक शानदार उदाहरण हमारे सामने है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें रिक्शे वाले एक भैया अपनी अंग्रेज़ सवारी को चांदनी चौक और जामा मस्जिद के बारे में बता रहे हैं. कि यहां गलियां बड़ी संकरी हैं, लेकिन जहां मन करे, रुक कर तस्वीर ली जा सकती है. यहां से आगे मसालों का बाज़ार है, वहां तस्वीर खींची जा सकती है. तन्मयता से भैया बोल रहे हैं, तो टूर से पहले का टूर हो जा रहा है. और सिर्फ तन्मयता ही नहीं है. भैया में सेंस ऑफ ह्यूमर भी है. वो अपने रिक्शे को हेलिकॉप्टर कहते हैं! आप पहले ये सुंदर वीडियो देख लीजिए.

वीडियो को 9 फरवरी को @your_daily_guide99 नाम के पेज से शेयर किया गया है. ब्रिटेन से आई अपनी सवारी को रिक्शे वाले भैया बता रहे हैं,

"इंडिया की सबसे बड़ी मस्जिद, जामा मस्जिद. यहां बहुत छोटी-छोटी गलियां हैं. आपको पैदल चलना पड़ेगा. आप यहां फ़ोटोज़ क्लिक कर सकते हैं. कोई दिक्कत नहीं होगी. यहां आगे मसालों का मार्केट भी है. एशिया के बेहतरीन मसाले मिलेंगे. रंग-बिरंगी जगह है. तस्वीरें लीजिएगा. वापस आप मेरे हेलीकाप्टर (रिक्शा) पर आएं. मैं आपको छोटी-छोटी गलियां भी दिखाऊंगा.

इतने में वीडियो बना रहा शख्स टूरिस्ट्स से पूछता है कि वो कहां से आए हैं. जवाब मिलता है, UK (यूनाइटेड किंगडम). ये सुनते ही पीछे से कोई कहता है,

‘’चिकन टिक्का मसाला!''

वीडियो पर अंग्रेज़ी में एक कैप्शन तैरता रहता है, ‘पढ़ा-लिखा रिक्शावाला.’ वीडियो के कैप्शन में @your_daily_guide99 ने लिखा, 

"समझाने का तरीका थोड़ा कैजुअल है."

हम कहते हैं, तरीका कैजुअल लगे, लेकिन भैया तारीफ के पात्र हैं.

ये भी पढ़ें: चूड़ी बेचने वाली महिला की अंग्रेजी सुन लोग बोले- "मेरी इंग्लिश टीचर से भी बेहतर"

इस वीडियो को ख़बर लिखे जाने तक 4 करोड़ 50 लाख़ लोग देख चुके हैं. लोग धड़ाधड़ शेयर कर रहे हैं, कॉमेंट्स कर रहे हैं. मंयक नाम के यूजर ने लिखा,

“नेताओं से लाख गुना अच्छा है.”

एक यूजर ने लिखा, 

“मेरे स्कूल के टीचर से तो अच्छी इंग्लिश बोलते हैं.”

विक्रम नाम के यूजर ने लिखा,

“इंडिया के लोग शिक्षा को अंग्रेजी से क्यों तौलते हैं?”

जिमी मलिक नाम के यूजर ने लिखा, 

“रिक्शा वाला ग्रेजुएट दिख रहा है लेकिन बेरोजगारी नहीं दिख रही है.”

एक यूजर ने मीम शेयर किया,

“दिल गार्डन गार्डन हो रहा.”

अबरार नाम के यूजर ने लिखा, 

“जिम्मेदारी इंसान को सब सिखा देती है.”
 

आपको रिक्शेवाले भैया कैसे लगे, हमें कॉमेंट बॉक्स में बताइए. 

वीडियो: 6 महीने में अंग्रेजी सिखाने की क्या ट्रिक बता गईं वायरल इंग्लिश टीचर नीतू मैम?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement