The Lallantop
X
Advertisement
  • Home
  • News
  • rajasthan jaipur youth killed ...

बाइक से टक्कर के बाद गिरा, लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी, जयपुर की सड़कों पर हंगामा

मृतक इकबाल के परिवार वालों का आरोप है कि सिर पर रॉड के हमले के कारण उसकी मौत हो गई. हत्या के खिलाफ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सुबह से ही सड़कों पर प्रदर्शन शुरू कर दिया.

Advertisement
rajasthan jaipur youth killed after road rage
युवक की इलाज को दौरान मौत हो गई. (फ़ोटो/आजतक)
pic
मनीषा शर्मा
30 सितंबर 2023 (Updated: 30 सितंबर 2023, 20:35 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजस्थान के जयपुर में रोडरेज की एक घटना के बाद माहौल इतना बिगड़ा कि एक लड़के की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. 29 सितंबर को दो बाइक की एक-दूसरे से टक्कर हुई. टक्कर होते ही दोनों बाइक सवारों में मारपीट, गाली-गलौज होने लगी. पुलिस के मुताबिक, मृतक युवक का नाम इकबाल है. बाइक टक्कर के इकबाल दोनों को उठाने के लिए गया लेकिन उसकी कुछ लोगों से कहासुनी हुई थी. बहस बढ़ने के बाद उस पर लोगों ने रॉड और हॉकी के डंडों से हमला किया था. युवक की इलाज को दौरान मौत हो गई.

घटना के विरोध में 30 सितंबर को कई बाजार बंद हो गए और हजारों लोग सड़कों पर आ गए. हालात बिगड़ते देखकर इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है. इकबाल के परिवार वालों का आरोप है कि सिर पर रॉड के हमले के कारण उसकी मौत हो गई. हत्या के खिलाफ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सुबह से ही सड़कों पर प्रदर्शन शुरू कर दिया.

पुलिस ने क्या बताया?

आजतक से जुड़े जयकिशन शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना सुभाष चौक थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली मेहरा कॉलोनी के पास रात करीब़ 10:45 बजे हुई. इकबाल बाइक से जयसिंहपुरा खोर से घर जा रहा था. इसी दौरान गंगापोल में राहुलजी का बाजार में दो बाइक सवारों की टक्कर हुई. इकबाल जब उन्हें उठाने लगा तो वहां मारपीट होने लगी, मारपीट की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. इकबाल को गंभीर हालत में SMS अस्पताल के ट्रॉमा में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

आजतक से बातचीत के दौरान सुभाष चौक SHO सुरेश सिंह खटीक ने बताया,

“वारदात में शामिल लोगों को हिरासत में लिया गया है. ये सब एक गलतफहमी की वजह से हुआ है. पूछताछ जारी है. इसमें जो भी दोषी पाए जाएंगे उनकी गिरफ़्तारी की जाएगी. इसके साथ ही जो टेक्निकल सबूत हैं, जैसे कि CCTV फुटेज, फ़ोन, सोशल मीडिया चैट सबको जमा किया जा रहा है. CCTV फुटेज और वायरल वीडियो की जांच की जा रही है.”

पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर मौके से सबूत जुटाए और इकबाल की बाइक थाने में खड़ी कराई. राज्य के डीजीपी ने दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने के निर्देश दिये हैं. पुलिस ने अब तक 12 लोगों को हिरासत में लिया है. 

जयपुर पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. पुलिस ने एक बयान में कहा, 

"सभी जयपुरवासियों से अपील है कि शांति और सौहार्द बनाए रखें और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें. जयपुर पुलिस द्वारा कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है."

इकबाल के परिवार की मांग

घटना के बाद गुस्साए लोगों ने रामगंज बाजार में 30 सितंबर की सुबह करीब 10 बजे जाम लगा दिया. मौके पर मौजूद पुलिस के अधिकारियों ने प्रदर्शन कर रहे लोगों से बातचीत कर उन्हें समझाया. वहीं, उनकी मांगों को लेकर भी चर्चा की गई. इकबाल के परिवार की मांग थी कि आरोपियों को तुरंत गिरफ़्तार किया जाए.

करीब तीन घंटे की समझाइश के बाद लोगों ने जाम हटा लिया और बाजार भी खुल गया. जयपुर प्रशासन ने इकबाल के परिवार को 50 लाख़ रुपये का मुआवजा देने का एलान किया है. साथ ही परिवार के एक सदस्य को नौकरी और एक डेयरी बूथ देने की घोषणा की है.

ये भी पढ़ें: जयपुर: अस्पताल के बाहर मुंह में भ्रूण दबाकर घूम रहा था कुत्ता, जब पता चला तो...

वीडियो: जयपुर मुंबई ट्रेन हादसे के बाद अजमल कसाब का ये वीडियो क्यों वायरल है?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement