महाराष्ट्र: शिंदे गुट और बीजेपी गठबंधन के राहुल नार्वेकर बने नए स्पीकर
राहुल नार्वेकर को 164 वोट मिले. वहीं उनके विपक्षी राजन साल्वी को 107 वोट मिले.
महाराष्ट्र विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के राहुल नार्वेकर को नया स्पीकर चुना गया है. वो शिवसेना के बागी नेता और महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट और भारतीय जनता पार्टी के संयुक्त उम्मीदवार थे. नार्वेकर को 164 वोट मिले. इतने वोट जीत के लिए जरूरी 145 वोट से 19 ज्यादा है.