The Lallantop
X
Advertisement
  • Home
  • News
  • Rahul Gandhi Cambridge Univers...

राहुल गांधी ने फ़ेसबुक पर पोस्ट लिखकर क्या फोटो शेयर की हैं?

राहुल गांधी की कैम्ब्रिज जज बिज़नेस स्कूल में दी स्पीच की काफी चर्चा है.

Advertisement
rahul-gandhi-cambridge-university
कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में राहुल गांधी. (फोटो - फेसबुक)
pic
सोम शेखर
3 मार्च 2023 (Updated: 3 मार्च 2023, 12:41 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी गए थे. फाइनली बाल-दाढ़ी कटवा के. लुक बदला तो ख़बरें भी बनीं. राहुल कैम्ब्रिज बिज़नेस स्कूल के विज़िटिंग फ़ेलो हैं. उन्होंने छात्रों को एक लेक्चर दिया. विषय: '21वीं सदी में सुनने की सीख'. लोकतंत्र, भारत जोड़ो यात्रा, पेगासस जैसे कई मुद्दों पर बात की. उनकी स्पीच पर BJP का पलटवार भी आया है. वो सब बताने से पहले राहुल गांधी के एक फेसबुक पोस्ट की बात कर लेते हैं.

गुरुवार, 2 मार्च को कैम्ब्रिज में अपने तजुर्बे और लेक्चर की तस्वीरें शेयर करते हुए कांग्रेस नेता ने लिखा,

"कैम्ब्रिज जज बिज़नेस स्कूल के छात्रों और फै़कल्टी के साथ बातचीत एक समृद्ध करने वाला अनुभव था. लगातार और लगन से सुनने की कला वैश्विक बातचीत के लिए बहुत ताक़तवर और ज़रूरी है. हमने इसे भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बहुत अच्छे से देखा. नई विश्व व्यवस्था की दिशा में लोकतांत्रिक देशों के विकास और आपसी तालमेल के लिए जरूरी है कि प्रोडक्शन में नयापन हो और एक-दूसरे को करुणा के साथ सुना जाए."

पेगासस का मुद्दा उठाया

अपने संबोधन में राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर कई आरोप लगाए. कहा कि मीडिया और न्यायपालिका पर क़ब्ज़ा करने, उनकी निगरानी करने, डराने-धमकाने की कोशिशें हो रही हैं. अल्पसंख्यकों, दलितों और आदिवासियों पर हमले हो रहे हैं.

राहुल की कैम्ब्रिज स्पीच की कई क्लिप्स सोशल मीडिया पर फैल रही हैं. एक वीडियो में राहुल कह रहे हैं कि ‘भारत का लोकतंत्र ख़तरे में’ है, और वो इस हमले के ख़िलाफ़ खड़े हैं. फिर इसी सिलसिले में इज़रायली स्पाइवेयर पेगासस की बात छेड़ दी. कहा,

"मेरे फोन में भी पेगासस था. बहुत सारे राजनेताओं के फोन में पेगासस था. मुझसे कहा गया था कि फोन पर बात करते समय सावधान रहें."

BJP का जवाब

इधर BJP ने राहुल गांधी के इस आरोप को खारिज किया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि राहुल गांधी रोने के लिए विदेशी जमीन का इस्तेमाल कर रहे हैं. एक दिन पहले ही तीन राज्यों के चुनावों के परिणामों का हवाला देते हुए BJP सांसद ने कहा,

"पेगासस राहुल गांधी के दिमाग में है. राहुल गांधी को इटली की पीएम को सुनना चाहिए. कल के परिणाम बताते हैं कि पीएम मोदी को पूरे देश में पसंद किया जाता है. उनके (राहुल गांधी) मोबाइल में ऐसा क्या था कि उन्होंने उसे (जांच के लिए) नहीं दिया? भारत को बदनाम करना राहुल गांधी की आदत बन गई है. नफरत उनके दिमाग में हो सकती है, लेकिन वो जिस तरह भारत को बदनाम करते हैं उससे कांग्रेस के एजेंडा पर सवाल उठता है."

राहुल गांधी ब्रिटेन के एक हफ़्ते के दौरे पर हैं. वहां वो कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में डेटा ऐंड डेमोक्रेसी और भारत-चीन संबंधों पर कई सत्र आयोजित करने वाले हैं. वो इंडियन ओवरसीज़ कांग्रेस (IOC) की यूके यूनिट के लोगों से भी मिलेंगे. लंदन में भारतवंशी कॉन्फ़्रेंस को भी संबोधित करने वाले हैं.

वीडियो: राहुल गांधी के नए लुक के पीछे क्या राजनीति है? मोदी-ममता-केजरीवाल के लिए लुक अहम क्यों?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement