The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Police Arrests Reel Star Arun ...

लड़कियों और कारों को लेकर रील बनाता था, एक गलती हो गई और पुलिस ने जेल भेज दिया

अरुण कटारे एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है. इंस्टाग्राम पर उसके तीन लाख़ के आसपास फॉलोअर्स हैं. इनकी रील्स पर लाखों में व्यूज आते हैं. अरुण को पर्यटन स्थलों पर युवतियों, लग्जरी कारों और बाइकों के साथ रील बनाने का शौक है.

Advertisement
police arrested arun kathare
रील स्टार लोगों के आसपास से नकली राइफल लेकर घूम रहा था. वीडियो शूट कर रहा था. (फ़ोटो/@arun_kathare)
pic
मनीषा शर्मा
2 जुलाई 2024 (Published: 17:09 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बेंगलुरु पुलिस ने एक ‘रील स्टार’ को गिरफ़्तार किया है. उस पर आरोप है कि उसने नकली हथियार और बॉडीगार्ड दिखाकर लोगों में 'दहशत' फैलाई है. रील स्टार लोगों के आसपास नकली राइफल लेकर घूम रहा था. वीडियो शूट कर रहा था.

Reel Star Arun Kathare गिरफ्तार

रील स्टार की पहचान अरुण कटारे के रूप में हुई है. वो एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. इंस्टाग्राम पर उसके तीन लाख़ के आसपास फॉलोअर्स हैं. इनकी रील्स पर लाखों में व्यूज आते हैं. अरुण को पर्यटन स्थलों पर युवतियों, लग्जरी कारों और बाइकों के साथ रील बनाने का शौक है. इसके लिए उसने कारें और नकली बंदूकें किराए पर ली थीं.

इंडिया टुडे से जुड़े सगाय की रिपोर्ट के मुताब़िक 9 जून को अरुण कोथनूर के चोक्कनहल्ली में लीला होटल के पास नकली राइफल, और बॉडीगार्ड के साथ घूम रहे थे. अरुण ने 'सोने' की जूलरी भी पहनी हुई थी. पुलिस ने बताया कि कटारे सोशल मीडिया पर रील अपलोड करके पैसे कमाता है.

कोथनूर के एक पुलिस अधिकारी ने इंडिया टुडे को बताया कि स्थानीय लोगों ने शिकायत की है कि कटारे को नकली एके-47 और बॉडीगार्ड के साथ कार से उतरते और घूमते देखकर वे डर गए थे. अधिकारी ने बताया कि इस आधार पर अरुण के खिलाफ़ आर्म्स एक्ट और धारा 290 के तहत मामला दर्ज किया गया. बाद में उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

अरुण कटारे की एक-दो वीडियोज़ आप यहां देख सकते हैं. इस वीडियो में अरुण के पास लग्ज़री कार है. और वो फ़ोन पर बात करते हुए आता है. कुछ कहता है और कार में बैठ जाता है. 

इस दूसरे वीडियो में एक जहाज में पार्टी चल रही होती है. पार्टी में बहुत सारी महिलाएं हैं. अरुण आता है. बैठता है और फल खाने लगता है.

वहीं इस वीडियो में अरुण ने सोने की चेन पहनी हुई है. उसके आसपास दो बॉडीगार्ड खड़े हैं. उनके हाथ में नकली बंदूक है.

पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान अरुण ने बताया है कि सारी कारें किराए पर ली गई हैं और बंदूक नकली है.

वीडियो: सोशल लिस्ट: पुणे पोर्श कार एक्सीडेंट के बाद नहीं सुधरे लोग, नोएडा में कार से स्टंट कर रील बनाई

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement