The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • pink biryani barbie biryani vi...

'Barbie Biryani' बनाकर सोशल मीडिया पर डाला वीडियो, गुलाबी चावल और मसाले देखकर लोग घबरा गए!

Pink Biryani: मुंबई की बेकर हीना कौसर राड ने बार्बी थीम पर पार्टी दी थी. सजावट और कपड़ों के अलावा यहां परोसा गया खाना भी पिंक कलर का था.

Advertisement
barbie biryani
पार्टी में पिंक कलर की बिरयानी से भरे हुए एक कंटेनर की तस्वीर. (क्रेडिट: सोशल मीडिया)
pic
मनीषा शर्मा
19 फ़रवरी 2024 (Updated: 19 फ़रवरी 2024, 24:01 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साल 2023 में एक मूवी आई थी, जिसका नाम था Barbie. इस मूवी को देखने गए कई लोग पिंक कपड़े पहनकर गए. ये रूल लोगों ने खुद ही बनाया था. वजह ये कि बार्बी डॉल का फेवरेट कलर पिंक माना जाता है. जब भी लोग बार्बी थीम पर पार्टी रखते हैं, पार्टी की हर चीज़ आमतौर पर पिंक होती है. कपड़ों से लेकर सजावट में पिंक कलर आपने देखा होगा. ज्यादा से ज्यादा बार्बी थीम पर बनाया पिंक कलर का केक खाया होगा. लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर ‘बार्बी बिरयानी’ चर्चा में आई. ‘बार्बी बिरयानी’ मतलब पिंक कलर की बिरयानी.

पिंक कलर की प्लेट में पिंक कलर की बिरयानी!

मुंबई की बेकर हीना कौसर राड (Heena Kausar Raad) ने हाल में एक पार्टी रखी थी. इस पार्टी की थीम बार्बी पर थी. उन्होंने बार्बी थीम को इस कदर पार्टी में उतारा कि सजावट और कपड़ों के साथ-साथ पार्टी की हर चीज पिंक कलर की थी. यहां तक कि खाने की डिश भी पिंक थी, पिंक बिरयानी और पिंक रायता. हीना ने पिंक बिरयानी और रायते वाला वीडियो इंस्टाग्राम पर डाला. वीडियो में हीना ने पिंक बिरयानी को ‘बार्बी बिरयानी’ बताते हुए कहा,

"बार्बी बिरयानी अच्छी लग रही है ना? पिंक कलर का मसाला. पिंक कलर के चावल, अभी तो बहुत कुछ पिंक आना बाकी है. 

तो सोच रहे हो ये क्या है? बार्बी बिरयानी है तो रायता भी बार्बी ही होना चाहिए ना. बुरा मानेगी बिरयानी. रायते में भी बिरयानी के साथ बार्बी रायता."

ये भी पढ़ें: खुदकुशी करने युवक ब्रिज पर चढ़ा, पुलिस ने बिरयानी का वादा करके मनाया तो उतर गया

‘बार्बी बिरयानी’ देख क्या बोले लोग?

पिंक बिरयानी वाली वीडियो को 4 करोड़ से ज़्यादा लोग देख चुके हैं. कोई इसे ‘मीठी भात’ बता रहा है, तो कोई ‘चुकंदर राइस’. वहीं कई लोगों से ‘बार्बी बिरयानी’ देखी नहीं जा रही. एक यूजर ने लिखा,

'इससे पहले कि मैं अपने फ़ोन के ऊपर उल्टी कर दूं. इसे तुरंत डिलीट कर दीजिए.'

राज नाम के यूजर ने लिखा,

"ये मीठी भात है."

एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा,

"मर जाऊंगा मगर ये नहीं खाऊंगा."

हसीब नाम के यूजर ने लिखा,

"आज ज़िंदगी में पहली बार बिरयानी को देखकर नफ़रत और गुस्सा आ रहा है."

टुन्नी नाम के यूजर ने लिखा,

"ये बिरयानी नहीं बीटरूट (चुकंदर) राइस है."

इन सबसे हटकर एक यूजर ने लिखा,

"अगली बार प्लीज़ बार्बी निहारी और बार्बी कुलचे बनाएं."

वैसे आप इस ‘बार्बी बिरयानी’ के बारे में क्या सोचते हैं. हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताइएगा. 

वीडियो: मेन्यू में नहीं दिखी बिरयानी, पाकिस्तानी टीम ने जो किया, बुरा ट्रोल हो गए

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement