खचाखच भरी ट्रेन में सीटों के बीच बना डाली 'खटिया', लोग बोले- आवश्यकता आविष्कार की जननी है!
वीडियो में एक यात्री द्वारा भीड़ भरी ट्रेन में दो बर्थों के बीच रस्सी बांधकर झूले जैसी सीट बनाते देखा गया है.
दिवाली जा चुकी है. अब छठ पूजा आ रही है. त्यौहार के इस सीज़न में ट्रेन पकड़ने के लिए बिहार के लोगों का सैलाब उमड़ा हुआ है. दो नजारे हैं. एक स्टेशन के बाहर, दूसरा ट्रेन के अंदर. स्टेशन पर इतनी भीड़ है मानो लोग दशहरे का मेला देखने आए हैं. कोई गेट पर लटक कर सफर कर रहा है तो कोई टॉयलेट में. लेकिन फिर भी लोगों के चेहरे इस बात से खुश हैं कि वो घर जा रहे हैं. इन सबके बीच क्रिएटिव माइंड्स भी हैं. एक वीडियो सामने आया है. एक यात्री भीड़ भरी ट्रेन में दो बर्थों के बीच रस्सी बांधकर झूले जैसी सीट बनाते देखा गया है. कुछ-कुछ खाट बनाने जैसा मामला भी कह सकते हैं.
वीडियो कब का है, ये पूरी तरह साफ नहीं है. लेकिन छठ से पहले वायरल हो गया है. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसे शेयर किया है. ने 'जुगाड़' का नाम दे रहे हैं जो इस व्यक्ति ने ट्रेन में अपनी जगह बनाने के लिए लगाया. आप सबसे पहले यह वीडियो देखिए.
इस छोटी क्लिप में, वह व्यक्ति दो ऊपरी बर्थों के बीच रस्सियां बांधता है, क्योंकि उसे भीड़ भरी ट्रेन में सीट नहीं मिली. जब यह व्यक्ति अपने लिए एक अस्थायी झूला बनाने का प्रयास करता है, तो अन्य यात्री हैरानी से देखते हैं. लेकिन फिर भी वह अपने लिए एक सीट बना ही लेता है. बैठने के लिए नहीं, सोने के लिए.
वीडियो पर पंकज सैनी नाम के यूजर ने लिखा,
"आवश्यकता आविष्कार की जननी है."
एक यूजर ने लिखा,
"देशवासियो, वादा करो कि तुम बुलेट ट्रेन से कोई छेड़छाड़ नहीं करोगे."
दूसरे यूजर ने लिखा,
"'रेलवे आपकी सम्पत्ति है' का सही उपयोग."
तीसरे यूजर ने लिखा,
"खाट तो मस्त है यार, इसमें तो खटमल भी नहीं काटेंगे."
यह वायरल वीडियो किस ट्रेन का है और इस दिन का है, अभी तक इस बात की कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
अप्रैल में इसी तरह की एक घटना में एक व्यक्ति ने चादर का उपयोग करके अस्थायी झूला बना लिया था, ताकि उसे ब्रह्मपुत्र मेल के भीड़भाड़ वाले जनरल कोच में कुछ जगह मिल सके. हालांकि उसके बैठते ही चादर फट गई थी और वो शख्स ट्रेन के फर्श पर जा गिरा था. इस खाट वाले बंदे का क्या हुआ, ये वीडियो में नहीं है.
वीडियो: ट्रेन के टॉयलेट के में सफर कर रहे लोग, रेल में बैठे लोगों की हालत देखकर दिल दुखेगा!