The Lallantop
X
Advertisement
  • Home
  • News
  • Mexico: Gun attack kills 18 in...

मेक्सिको में ड्रग्स पर खून खराबा, पूरा घर गोलियों से छेद दिया, मेयर सहित 18 की मौत

हमला मेक्सिको सिटी के सैन मिगुएल इलाके में हुआ. हमलावरों को पकड़ने के लिए आर्मी लगाई गई है.

Advertisement
Mexico-firing-18-dead
बंदूक़धारियों को पकड़ने के लिए आर्मी और नेवी यूनिट्स को लगाया गया है. (फोटो - BBC/AFP)
pic
सोम शेखर
6 अक्तूबर 2022 (Updated: 6 अक्तूबर 2022, 21:17 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मेक्सिको (Mexico) या कहें मेइको में बंदूक़धारियों ने 18 लोगों को गोली मार दी. गोलीबारी में मेक्सिको सिटी के मेयर और उनके पिता की भी हत्या कर दी गई. मृतकों में ज़्यादातर लोकल अधिकारी हैं.

अंतरराष्ट्रीय मीडिया संस्थानों में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक़, घटना मेक्सिको सिटी के दक्षिण-पश्चिमी इलाक़े की है. कुछ नक़ाबपोश दो SUV गाड़ियों में आए. सैन मिगुएल तोतोलापन सिटी हॉल और पास के एक घर पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, जिसमें शहर के मेयर कॉनरादो मेंदोज़ा और उनके पिता पूर्व-मेयर ज़ॉन मेंदोज़ा समेत 18 लोगों की मौत हो गई. तीन लोग गंभीर रूप से घायल भी हैं. अधिकारियों ने बताया कि जितन लोगों की हत्या हुई है, उनमें से ज़्यादातर लोकल गवरमेंट बॉडी के सदस्य थे.

मेयर कॉनरादो मेंदोज़ा अल्मेडा की लेफ़्ट-विंग PRD पार्टी ने उनकी 'कायरतापूर्ण हत्या' की निंदा की है और, न्याय की मांग की. वहीं, देश की सत्तारूढ़ मुरैना पार्टी के सदस्य और ग्युरेरो के गवर्नर एवलिन सैलगादो पिनेदा ने भी राज्य के अटॉर्नी जनरल से जांच करने के लिए कहा है. सालगाडो पिनेडा ने ट्वीट किया,

"मेयर और स्थानीय अफ़सर के ख़िलाफ़ दुर्भावनापूर्ण हमले के आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा."

हमले के लिए लॉस टेक्विलेरोस गैंग को दोषी ठहराया गया है, जो एक ताक़तवर ड्रग कार्टेल से जुड़ा हुआ है. डिफ़ेंस मिनिस्ट्री ने कहा है कि बंदूक़धारियों को पकड़ने के लिए आर्मी और नेवी यूनिट्स को लगाया गया है.

कार्टेल के हमले

मेक्सिको में ऐसे घातक हमलों की ख़बर आती रहती है. अगस्त में भी भयंकर हिंसा की ख़बर आई थी. कार्टेल के लोग गैंग लीडर के पकड़े जाने के बाद कोलिमा राज्य में गाड़ियों को आग लगा रहे थे. दरअसल, इस इलाक़े में अफ़ीम और हेरोइन की खेती होती है. और, इसी वजह से इलाक़े पर नियंत्रण के लिए गैंग्स आपस में भिड़ते रहते हैं. इस भिड़त में लोकल अफ़सरों की मौत की ख़बरें आती रहती हैं.

2018 में कम से कम तीन दर्जन मेयर, पूर्व मेयर और लोकल अफ़सर मारे गए थे. हाल के सालों में ये संख्या घटी है, लेकिन स्थानीय अधिकारियों को गैंग्स से ख़तरा बना रहता है.

दो ड्रग माफिया गैंग के बीच हुई फायरिंग में हिमाचल प्रदेश की एक ट्रैवल ब्लॉगर की मौत

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement