The Lallantop
X
Advertisement
  • Home
  • News
  • massive earthquake in Taiwan v...

ब्रिज तबाह, ट्र्रेन उलट गई, इमारतें गिर गईं, ताइवान में भयानक भूकंप, जापान में सुनामी का अलर्ट

रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.2 बताई जा रही है.

Advertisement
earthquake taiwan
यूली में गिरा हुआ मार्केट स्टोर(फोटोः ट्विटर/ariananews ) डोंगली स्टेशन पर पटरी से उतरी ट्रेन. (फोटोः ट्विटर/@fisher)
pic
मनीषा शर्मा
18 सितंबर 2022 (Updated: 18 सितंबर 2022, 19:35 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

18 सितंबर, रविवार को ताइवान में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता पहली बार 6.4, दूसरी बार 6.8 और तीसरी बार 7.2 देखी गई. भूकंप का केंद्र ताइवान में ताइतुंग काउंटी हॉल से लगभग 35.8 किलोमीटर उत्तर में 7.3 किमी की गहराई में बताया जा रहा है. इस भीषण भूकंप के चलते जापान में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है.  

भूकंप की वजह से ताइवान के अलग-अलग इलाकों में कई सड़कें टूटी, ब्रिज तबाह हो गए, कई इमारतें गिर गईं. इस तबाही में चार लोगों के दबने की खबर है. ब्रिज टूटने की वजह से कई गाड़ियां ब्रिज के नीचे गिर गईं. भूकंप के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल है. परवेज़ चौधरी नाम के एक यूजर ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 

"हुआलिएन में एक पुल का एक वीडियो जो भूकंप की वजह से टूट गया. भूकंप  की तीव्रता 7.2 थी."

सिराज नूरानी नाम के यूजर ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 

"एक और चौंकाने वाला वीडियो. सड़क किनारे एक मोटरसाइकिल चल रही थी लेकिन फिर एकदम से भूस्खलन होने लगा. कुछ ही सेकंड की देरी की वजह से लोग बच गए."

एक और चौंकाने वाला वीडियो सामने आया जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे प्लेटफॉर्म पर खड़ी एक ट्रेन झूल रही है.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, ताइवान रिंग ऑफ फायर इलाके में पड़ता है. इस इलाके में सबसे ज़्यादा भूकंप और सुनामी आती है. साथ ही ज्वालमुखी विस्फोट भी होते हैं. ताइवान दो टेक्टोनिक प्लेट्स के एकदम नजदीक बसा हुआ है. अगर दोनों प्लेट में किसी भी तरह की हलचल होती है तो ताइवान में भूकंप और सुनामी का खतरा बना सकता है. इससे पहले ताइवान में 2016 में भी भूकंप आया था. तब 100 लोगों की मौत हुई थी. जबकि साल 1999 में 7.3 की तीव्रता से भूकंप आया था जिसमें 2000 लोगों की मौत हुई थी. 

अफगानिस्तान में 6.1 तीव्रता वाले भूकंप से सैकड़ों घर ज़मीदोज़, 600 से ज्यादा लोग घायल

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement