The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • man reconnects with family aft...

किडनैप होने के 34 साल बाद घर पहुंचा, परिवार ने ऐसा 'एहसान' दिखाया वापस छोड़ गया

शख्स का दो साल की उम्र में अपहरण किया गया था. तब से वो कई जगह भटका और 34 साल बाद अपने परिवार से मिला. तब तक उनका तलाक हो चुका था. उनके दो बेटे हैं. मां ने कहा कि वह अपनी भाइयों की मदद करे. एक बिज़नेस खोले, क्योंकि वो कर्ज़ में डूबे हुए हैं.

Advertisement
China news
अपनी मां से मिलने के बाद BaoBao जोर से रोने लगे थे. (फ़ोटो/ Yu Baobao)
pic
मनीषा शर्मा
6 नवंबर 2024 (Published: 18:05 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

चीन में एक व्यक्ति का बचपन में अपहरण हुआ था. करीब 34 साल पहले. तब से वो अपने परिवार से मिलने की कोशिश करता रहा. पिछले साल उसकी तलाश खत्म हुई. आखिर वो अपने परिवार से मिला. लेकिन मिलने के एक साल के अंदर ही परिवार से अलग हो गया. कारण. पैसा, प्रॉपर्टी.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक 37 साल के Yu Baobao के सोशल मीडिया पर 3 लाख 26,000 फॉलोअर्स हैं. 34 साल के Baobao ने अपना नाम Li Qiang रखा हुआ था. 2 साल की उम्र में BaoBao का अपहरण हो गया था. उस समय वह अपने दादा-दादी के घर में रहते थे. जो दक्षिण-पश्चिमी चीन के सिचुआन प्रांत में है. उन्होंने बताया कि अपहरण के बाद मध्य चीन के हेनान प्रांत के एक अमीर परिवार ने उन्हें मानव तस्करों से खरीदा था. लेकिन वहां उनकी अक्सर पिटाई की जाती थी. बाद में जब वह पांच साल के हुए तब उन्हें गोद लिया गया था और जब वह 11 साल के हुए तो उन्हें एक दूसरे परिवार के पास भेज दिया गया.

कुछ समय बाद Baobao ने यह घर भी छोड़ दिया. और 19 साल की उम्र में काम करने के लिए शंघाई और बीजिंग गए. वहां उन्होंने एक डिलीवरी राइडर के रूप में काम किया. यह सब करते हुए वह अपने असली परिवार को भी खोजते रहे. एक दिन के लिए भी अपने असली परिवार की तलाश बंद नहीं की. फिर पिछले साल सितंबर में उन्हें पुलिस ने बताया कि उनका DNA एक महिला (उनकी मां) से मेल खाता है. इसके बाद Baobao ने कहा कि वो बस ‘मां की गोद में एक अच्छी नींद लेना चाहता थे’.

यह भी पढ़ें: बेटे और बहू ने संपत्ति के लिए परेशान किया, मां-बाप ने जान दे दी

रिपोर्ट के मुताबिक Baobao जब अपनी मां से मिले, तब तक उनका तलाक हो चुका था. उनके दो बेटे हैं. Baobao की मां ने कहा कि वह अपनी भाइयों की मदद करें. एक बिज़नेस खोलें. क्योंकि वो कर्ज़ में डूबे हुए हैं. Baobao ने ऑनलाइन बिज़नेस खोला. भाइयों के साथ मिलकर. अपनी मां के कहने पर Baobao ने अपनी कुल कमाई का 60 प्रतिशत भाइयों को दे दिया. बिज़नेस में वो लोग ई-कॉमर्स लाइव स्ट्रीमिंग (Baobao के सोशल मीडिया अकाउंट पर) करने लगे. कुछ कंपनियों के साथ टायअप किया. उनका पहला लाइव स्ट्रीमिंग बहुत सफल रहा. जिससे 470,000 युआन (55,28,896 रूपये) की आय हुई.

Baobao ने बैंक के स्टेमेंट दिखाए. जिसमें उन्होंने अपने भाइयों को सही पैसा दिया. लेकिन Baobao का कहना है कि उनकी कमाई का उन्हें कोई पैसा नहीं मिला. इसके अलावा, उनके भाई भी उनसे ठीक से बात नहीं कर रहे थे. Baobao के मुताबिक उनके भाई कह रहे थे कि उन्हें परिवार में स्वीकार करके वे उन पर 'एहसान' कर रहे हैं. एक भाई ने तो उन्हें Li Qiang नाम से पुकारा और पैसों को लेकर दोबारा झगड़ा होने पर उन्हें पीटने की धमकी दी.

Baobao ने कहा कि उन्हें यह जानकर बहुत निराशा हुई कि उनकी मां अपने अन्य दो बेटों और उनके बीच पक्षपात करती थी. और उनसे लगातार पैसे मांगती रहती थी. यह सब देखकर Baobao ने अपने परिवार से संबंध तोड़ने का फ़ैसला लिया और अपनी मां को सोशल मीडिया से ब्लॉक कर दिया. परिवार से अलग होने के बाद उन्होंने कहा कि पैसे के कारण वह परिवार से अलग हुए. पैसा सभी बुराइयों की जड़ है.

वीडियो: आसाराम रेप केस की पूरी कहानी, रेप के वक्त मां बाप कुटिया के बाहर भजन कर रहे थे.

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement