भारत आए मलेशिया के PM ने अल्पसंख्यकों का मुद्दा छेड़ सरकार को क्या सलाह दे दी?
ध्यान देने वाली बात है, PM इब्राहिम की टिप्पणी की टाइमिंग. मलेशिया के पूर्व-प्रधानमंत्री महाथिर मोहम्मद ने अनुच्छेद-370 को निरस्त करने और नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) पारित करने के लिए भारत सरकार की आलोचना की थी. तब से दोनों देशों के संबंधों में कुछ तनाव आ गया था. अब इब्राहिम ने ये टिप्पणी कर दी.
Advertisement
Comment Section
Article HTML
वीडियो: मलेशिया के नए प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम को किस मामले में जेल जाना पड़ा था?