The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • maharashtra washim electricity...

'आधुनिक' सड़क निर्माण का साक्षी बना बिजली का खंभा, दूर-दूर से सेल्फी लेने आ रहे लोग

जो भी देखे वो बोले- यो होवे विकास! खंभा छेड़े बिनो सड़क निकाल दई.

Advertisement
maharashtra washim electricity pole
स्थानीय लोग कांट्रेक्टर और नगर निगम प्रशासन की लापरवाही की दुहाई दे रहे हैं. (फ़ोटो/आजतक)
pic
मनीषा शर्मा
13 जून 2023 (Updated: 13 जून 2023, 24:46 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सेल्फी लेनी की क्या कोई जगह फिक्स होती है? लोग कहीं भी सेल्फी लेने लग जाते हैं. किसी की शादी में, पार्टी में, बच्चे के मुडंन में बच्चा रो रहा है लेकिन लोग सेल्फी ले रहे है. आलम ये है कि कुछ लोग तो मय्यत के साथ सेल्फी लेते हैं. लेकिन कुछ स्थितियां या जगहें ऐसी होती हैं जहां सेल्फी लेना बनता है बॉस. महाराष्ट्र के वाशिम में ऐसी एक जगह है. यहां एक बिजली का खंभा विकास की प्रचंड लहर का साक्षी बना खड़ा है. वो भी सड़क के बीचोंबीच! वाशिम के लोग इसी बिजली के खंभे के साथ सेल्फी लेने के लिए आतुर हैं. 32 के 32 दांत दिखाकर. 

आजतक से जुड़े ज़का खान की रिपोर्ट के मुताबिक मामला वाशिम जिले के कारंजा शहर का है. यहां एक न्यायालय के सामने सड़क बनाने के लिए एक कॉन्ट्रेक्टर को काम दिया गया था. सड़क पर पहले से ही बिजली का खंभा था. लेकिन कॉन्ट्रैक्टर को तो सड़क बनानी थी. रास्ते में क्या अड़ेगा उससे मतलब नहीं. नीचे तस्वीर में दिख ही रहा है हम क्या कहना चाह रहे हैं.  

सड़क पर पहले से ही बिजली का खंभा था. (फ़ोटो/आजतक)

साफ दिख रहा है कि कॉन्ट्रेक्टर ने खंभा हटाए बिना ही सड़क बना दी. अब यहां से गुजरने वाले लोग यादगार के तौर पर खंभे के साथ सेल्फी ले रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि ये किसी अजूबे से कम नहीं है.

 लोग याद के तौर पर खंभे के साथ सेल्फी ले रहे हैं. (फ़ोटो/आजतक)

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक नियम कहते हैं कि नगर निगम प्रशासन को खंभा हटाने की सूचना पहले बिजली विभाग को देनी चाहिए थी. स्थानीय बिजली विभाग के एक अधिकारी समीर देशपांडे ने बताया, 

‘नगर निगम प्रशासन ने बिजली विभाग को खंभा हटाने की कोई सूचना नहीं दी. और कॉन्ट्रेक्टर ने बिना खंभा हटाए ही वहां पर सड़क बना दी.’

वहीं स्थानीय लोग कॉन्ट्रेक्टर और नगर निगम प्रशासन की लापरवाही को इस अजीबोगरीब सड़क निर्माण के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. उनको आशंका है कि सड़क के बीच में खंभा होने से कभी भी दुर्घटना हो सकती है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि ये किसी अजूबे से कम नहीं है. (फ़ोटो/आजतक)

वैसे खंभा हटाए बिना सड़क बनाने का ये पहला मामला नहीं है. भारत में विकास की लहर यूं भी चलती रही है और खबरें बनती रही हैं. सोशल मीडिया पर इसकी कई मिसालें मिल जाएंगी. डॉ नरेंद्र बी शाक्य नाम के ट्विटर यूजर ने कानपुर डीएम को टैग करते हुए लिखा,

'इनको तो सपोर्ट चाहिए. चाहे खंभा सड़क पर ही क्यों ना लगाना पड़े.'

अशोक नाम के ट्विटर यूजर का ये ट्वीट देखिए.

अनुज तिवारी नाम के यूजर ने लिखा, 

‘आपको क्या लगता है, पहले क्या बनाया गया होगा. सड़क या खंभा.’

नकुम नाम के यूजर ने लिखा, 

‘सड़क हटनी चाहिए या खंभा’

वैसे अगर आपके इलाके में भी ऐसा विकास हुआ है तो हमें कॉमेंट्स बॉक्स में जरूर बताएं.  

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement