Churu Seat Results Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस के राहुल कसवां कितने वोटों से जीते?
Churu Lok Sabha Seat Results: चुरू राजस्थान में भाजपा के सबसे मज़बूत गढ़ों में से एक है. 1999 और उसके बाद हुआ हर चुनाव पार्टी ने जीता. टिकट हर बार कसवां परिवार को गया. 1999, 2004 और 2009 में राम सिंह कसवां भाजपा के टिकट पर सांसद बने. 2014 में पार्टी ने टिकट दिया राम सिंह कसवां के बेटे राहुल कसवां को, जो 2 लाख 94 हज़ार की लीड से जीते और सबसे कम उम्र के सांसद बने.
Advertisement
Comment Section
वीडियो: राजस्थान के चुरू में महिला थाने में केस दर्ज कराने के लिए बिना कपड़ों के पहुंची